Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2025 में बंद हुई Bajaj की 3 मोटरसाइकिल, लिस्ट में Pulsar F250 और Platina 110 ABS शामिल

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 07:00 PM (IST)

    नए साल की शुरुआत के साथ ही ऑटोमेकर बजाज ने अपनी मोटरसाइकिलों को भारतीय बाजार के लिए बिक्री को बंद कर दिया है। यह बाइक पल्सर F250 CT 125X और प्लेटिना 110 ABS है। इन मोटरसाइकिलों को बंद करने के पीछे की वजह इनकी बिक्री नहीं होना बताया जा रहा है। आइए जानते हैं कि बजाज ऑटो की यह तीनों बाइक किन फीचर्स के साथ आती थी।

    Hero Image
    बजाज ऑटो की तीन बाइक भारत में बंद हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने जनवरी 2025 में अपनी मोटरसाइकिल को भारत में बंद करने का फैसला किया है। यह बाइक 110cc, 125cc और 250cc की है, जो पल्सर F250, CT 125X और प्लेटिना 110 ABS है। इन बाइक को भारत में बंद करने को लेकर बजाज के लिए एक बड़ी रणनीतिक शिफ्ट को दिखाता है। इसके साथ ही यह भी देखा जा सकता है कि इन बाइक की बिक्री और उत्पाद पोर्टफोलियो में बदलाव के संकेत हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन बाइक को क्यों बंद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजाज ऑटो की डिस्कंटीन्यू बाइक

    Bajaj Pulsar F250

    इसमें 249.07cc, एकल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 24.5 hp और 21.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें ट्रिपल-यूनिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट, और रियर टेललाइट दिए गए थे। इसमें सस्पेंशन के रूप में टेलीस्कोपिक फ्रंट और मोनोशॉक रियर दिया गया था। इसमें ABS और रियर डिस्क ब्रेक दिए गए थे।

    Bajaj CT 125X

    यह एक कम्यूटर बाइक है, जो दमदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमत के साथ आती थी। इसमें 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लगा हुआ इंजन 10.9 हॉर्स पावर और 11 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ से जोड़ा गया है। इसमें काले एलॉय व्हील्स, रियर टेल रैक और आरामदायक सीटें दी गई थी। इसमें ड्यूल टोन पेंट स्कीम और स्टाइलिश ग्राफिक्स दिए गए थे।

    Bajaj Platina 110 ABS

    यह कम्यूटर बाइक थी जो ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ आती थी। इसमें 115.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया था, जो 8.6 हॉर्सपावर और 9.81 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता था। बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट और ड्यूल-स्प्रिंग रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए थे।

    क्यों बंद हुई ये तीनों बाइक

    बजाजा की इन तीनों बाइक के बंद होने के पीछे का कारण उनकी बिक्री की कमी को माना जा रहा है। पल्सर F250, CT 125X, और प्लेटिना 110 ABS को लोगों ने हाथो-हाथ नहीं अपनाया जितना उन्होंने इसकी दूसरी बाइकों को अपनाया। इसके अलावा, ABS वेरिएंट की कीमत भी इस सेगमेंट से बाकी मोटरसाइकिलों के मुकाबले ज्यादा थी, जिसकी वजह से बिक्री पर असर पड़ रहा था। जिसकी वजह से कंपनी ने इन्हें बंद किया और अब वह अपने बाकी मॉडल्स पर ध्यान दे रही है। 

    यह भी पढ़ें- नए साल पर Kawasaki Bikes पर बंपर डिस्काउंट, Ninja 650 पर 45,000 रुपये की छूट