नए साल पर Kawasaki Bikes पर बंपर डिस्काउंट, Ninja 650 पर 45,000 रुपये की छूट
New Year Discounts on Kawasaki जापानी सुपरबाइक निर्माता कंपनी Kawasaki भारतीय ग्राहकों के लिए बंपर डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। जनवरी 2025 में कावासाकी 15000 रुपये से लेकर 45000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। कावासाकी अपनी Z900 Ninja 650 Versys 650 Ninja 300 और Ninja 500 बाइक पर छूट दे रही है। आइए जानते हैं कि Kawasaki अपनी इन बाइक्स पर कितना डिस्ताउंट दे रही है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kawasaki ने नए साल 2025 के अवसर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इस डिस्काउंट ऑफर के तहत Z900, Ninja 650, Versys 650, Ninja 300 और Ninja 500 पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। ये ऑफर 1 जनवरी 2025 से लेकर 31 जनवरी 2025 तक या स्टॉक रहने तक रहने वाला है।
1. Kawasaki Ninja 300
कावासाकी के जरिए पेश की जाने वाली निंजा 300 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक है। यह एक एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक है, जिसपर कावासाकी काफी बेहतरीन ऑफर दे रही है।
- कीमत और ऑफर: एक्स-शोरूम कीमत 3.43 रुपये पर इस बाइक पर 30,000 रुपये की छूट मिल रही है।
- इंजन: इसमें 296 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया है।
- पावर और टॉर्क: यह इंजन 11,000 RPM पर 38.8 bhp और 10,000 RPM पर 26.1 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
- ट्रांसमिशन: छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जो ड्राइविंग अनुभव को और भी बेहतर बनाता है।
2. Kawasaki Ninja 500
कावासाकी निंजा 500 स्पोर्ट्स बाइक को भारत में पूरी तरह से निर्मित यूनिट के रूप में पेश किया जाता है। इसका डिजाइन और परफॉर्मेंश दोनों ही काफी बेहतरीन है।
- कीमत और ऑफर: एक्स-शोरूम कीमत 5.24 लाख रुपये पर 15,000 रुपये की छूट मिल रही है।
- इंजन: इसमें 451 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
- पावर और टॉर्क: यह इंजन 9,000 RPM पर 45 bhp और 6,000 RPM पर 42.6 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
- ट्रांसमिशन: इसके इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
3. Kawasaki Ninja 650
कावासाकी निंजा 650 का डिजाइन और परफॉर्मेंस दोनों ही काफी बेहतरीन है। यह बाइक उन लोगों को काफी पसंद आती है, जो ज्यादा पावर और लंबी दूरी की राइडिंग करना पसंद करते हैं।
- कीमत और ऑफर: एक्स-शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये पर 45,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
- इंजन: इसमें 649 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
- पावर और टॉर्क: यह इंजन 8,000 RPM पर 67.3 bhp और 6,700 RPM पर 64 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
- ट्रांसमिशन: इसके इंजन को मल्टी-डिस्क क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
4. Kawasaki Versys 650
कावासाकी वर्सेस 650 एक एडवेंचर टूरर बाइक है। इस बाइक को शानदार डिजाइन, मजबूत स्ट्रक्चर और आरामदायक राइडिंग के लिए जाना जाता है।
- कीमत और ऑफर: एक्स-शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपये पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इंजन: इसमें 649 सीसी, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है।
- पावर और टॉर्क: यह इंजन 8,500 RPM पर 65.7 bhp और 7,000 RPM पर 61 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
- ट्रांसमिशन: इसके इंजन को मल्टी-डिस्क क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
5. Kawasaki Z900
कावासाकी Z900 एक बेहतरीन और पावरफुल बाइक है, जो हाई स्पीड और पावर के साथ आती है। इसे स्पोर्ट्स बाइक के लिए एक आइडल के लिए रूप में जाना जाता है।
- कीमत और ऑफर: एक्स-शोरूम कीमत 9.29 लाख रुपये पर 40,000 रुपये की छूट दी जा रही है।
- इंजन: इसमें 948 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
- पावर और टॉर्क: यह इंजन 9,500 RPM पर 123.6 bhp और 7,700 RPM पर 98.6 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
- ट्रांसमिशन: इसमें छह-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में रेगुलर या पावर पेट्रोल में से कौन बेहतर, किससे मिलेगी ज्यादा माइलेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।