Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Normal vs Power Petrol: सर्दियों में रेगुलर या पावर पेट्रोल में से कौन बेहतर, किससे मिलेगी ज्यादा माइलेज

    Normal vs Power Petrol कार में पेट्रोल भरवाने के लिए जब आप पेट्रोल पंप जाते हैं और वहां पर अलग-अलग फ्यूल ऑप्शन देखकर कंफ्यूज होते हैं कि कौन-सा बेहतर होता है तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको रेगुलर और पावर पेट्रोल में अंतर के बारे में बता रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं पावर पेट्रोल के 5 फायदे।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 04 Jan 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    Normal vs Power Petrol कौन है बेहतर?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जब आप अपनी कार या बाइक में पेट्रोल भरवाने जाते हैं तो पेट्रोल पंप पर आपको अलग-अलग फ्यूल ऑप्शन देखने के लिए मिलते हैं। इन फ्यूल की कीमत भी अलग-अलग होते हैं। जब कीमत में फर्क है तो क्वालिटी में भी डिफरेंस आता है तो माइलेज पर भी असर पड़ता होगा, आप यह जरूर सोचते होंगे। इसे देखते हुए हम यहां पर आपको  रेगुलर और पावर पेट्रोल के बीच क्या डिफरेंस है और सर्दियों में आपकी कार के लिए कौन-सा फ्यूल सही रहेगा इसके बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर पेट्रोल के अलग-अलग नाम

    जब आप पेट्रोल पंप पर जाएंगे तो आपको इसके अलग-अलग नाम देखने के लिए मिलेंगे। जिसकी वजह से आपको कंफ्यूजन हो सकती है कि कौन-सा सही है। इस पेट्रोल को पावर पेट्रोल के अलावा एक्स्ट्रा माइल, हाई स्पीड और स्पीड नाम से भी जाना जाता है।

    नॉर्मल और पावर पेट्रोल में डिफरेंस

    अगर आप दोनों फ्यूल टाइप में कंफ्यूज होते हैं कि कौन-सा बेहतर होता है, तो यह खबर आपके लिए ही है। जैसा की हमने आपको ऊपर बताया कि पावर पेट्रोल एक प्रीमियम फ्यूल होता है। इन दोनों में रेगुलर और पावर पेट्रोल बड़ा अंतर यह होता है कि पावर पेट्रोल में ऑक्टाइन लेवल ज्यादा देखने के लिए आपको मिलेगा। रेगुलर पेट्रोल में ऑक्टाइन का लेवल 87 होता है तो वहीं, पावर पेट्रोल में 91 से 94 तक ऑक्टाइन लेवल देखने के लिए मिलता है।

    क्या होता है ऑक्टाइन?

    अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह ऑक्टाइन क्या होता है? इसे आप इस तरह से समझ सकते हैं कि जिस पेट्रोल में ज्यादा ऑक्टाइन होता है वो इंजन में इंजन-नौकिंग और डेटोनेटिंग को कम करने में मददगार होता है। इसकी वजह से इंजन से आने वाली आवाज कम होती है। इसकी वजह से आपका इंजन अपनी पूरी कैपेसिटी से काम करता है।

    Power Petrol के 5 फायदे

    1. पावर पेट्रोल हाई क्वालिटी वाले फ्यूल के रूप में काम करता है, डो इंजन के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। इसकी गाड़ी की पावर और रिएक्शन टाइम बेहतर होती है।
    2. पावर पेट्रोल का इस्तेमाल करने से इंजन के अंदर कम गंदगी और कार्बन जमा होती है, जिससे इंजन का लाइफ बढ़ती है और उसकी परफॉर्मेंस बेहतर बना रहता है।
    3. पावर पेट्रोल पेट्रोलियम को बेहतर मिश्रण से बनाया जाता है। यह इंजन से निकलने वाले हानिकारक गैसों और प्रदूषण को कम करने में मददगार होता है।
    4. पावर पेट्रोल से फ्यूल एफिशिएंसी अच्छी मिलती है। इसका इस्तेमाल करने से गाड़ी को कम फ्यूल में अधिक दूरी तक करने में मदद मिलती है, जिससे आपके पैसे की बचत होती है।
    5. पावर पेट्रोल का इस्तेमाल करने से गाड़ी का माइलेज भी बेहतर हो सकती है। इससे पेट्रोल की खपत कम होती है और वाहन से ज्यादा दूरी का सफर तय करने में मदद मिलती है।

    यह भी पढ़ें- कार से सफर के दौरान खराब हो जाए Central Lock सिस्‍टम तो इन बातों का रखें ध्‍यान, नहीं होंगे परेशान