पुराने वर्जन के मुकाबले कितनी बेहतर है 2026 Kawasaki Ninja ZX6R, जानें खास बातें
2026 Kawasaki Ninja ZX-6R जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कावासाकी की ओर से भारत में कई सेगमेंट में मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही 600 सीसी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Kawasaki Ninja ZX-6R को अपडेट किया है। पुराने वर्जन के मुकाबले इसमें किस तरह के बदलाव किए गए हैं। इसकी क्या कीमत रखी गई है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कावासाकी ओर से कई सेगमेंट में मोटरसाइकिल की ब्रिकी की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही 600 सीसी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Kawasaki Ninja ZX-6R को अपडेट किया गया है। इस बाइक को किस तरह के अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें कितना दमदार इंजन मिलता है। किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। किस कीमत पर इसे अपडेट के बाद लॉन्च किया गया है। पुराने वर्जन के मुकाबले इसमें क्या बदलाव किए गए हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Kawasaki Ninja ZX-6R का 2026 वर्जन हुआ लॉन्च
कावासाकी की ओर से प्रीमियम सेगमेंट की मोटरसाइकिल Kawasaki Ninja ZX-6R को अपडेट कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस अपडेट में कई बदलावों को किया गया है। जिसके बाद यह मोटरसाइकिल पहले से बेहतर हो गई है।
क्या हुए बदलाव
Kawasaki Ninja ZX-6R के 2026 वर्जन में पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर ग्राफिक्स को दिया गया है। अब इसे लाइम ग्रीन रंग में ही बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। जिसमें सफेद के साथ नीले रंग के ग्राफिक्स दिए गए हैं। जबकि पिछले वर्जन में सफेद के साथ पीले और काले रंग के ग्राफिक्स दिए गए थे।
कितना दमदार इंजन
निर्माता की ओर से इसके इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पुराने वर्जन की तरह ही 636 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। जिससे इसे 124 पीएस की पावर और 69 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें छह स्पीड का ट्रांसमिशन भी दिया गया है। रैम एयर सिस्टम के साथ यह मोटरसाइकिल 129 पीएस की अधिकतम पावर जेनरेट करती है।
कैसे हैं फीचर्स
कावासाकी की ओर से इस मोटरसाइकिल में एबीएस, डीप सेट रिफ्लेक्टर, 17 इंच पहिए, 4.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पोर्ट, रेन, राइड और कस्माइजेबल राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्पोर्टी विंडस्क्रीन जैसे फीचर्स को दिया गया है।
कितनी है कीमत
निर्माता की ओर से इस मोटसाइकिल को अपडेट के बाद 11.69 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके पुराने वर्जन के मुकाबले 60 हजार रुपये तक ज्यादा है।
किनसे है मुकाबला
कावासाकी की ओर से निंजा सीरीज की Kawasaki Ninja ZX-6R को 600 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया गया है। इस बाइक का बाजार में सीधा मुकाबला Honda CBR650R और Triumph Daytona 660 जैसी मोटरसाइकिल के साथ होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।