Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Tata Altroz Facelift की आई पहली झलक, नए लुक और दमदार फीचर्स साथ होगी लॉन्च

    Updated: Sat, 03 May 2025 10:00 AM (IST)

    2025 Tata Altroz Facelift का पहला टीजर जारी हो गया है। इस टीजर में नई अल्ट्रोज का नया लुक देखने के लिए मिला है। इसके साथ ही इसमें टाटा कर्व की तरह फ्लश डोर हैंडल दिए गए हैं। नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील समेत कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप को शामिल किया है। जिसकी वजह से नई Altroz पहले से ज्यादा शानदार लग रही है।

    Hero Image
    2025 Tata Altroz Facelift भारत में 21 मई को लॉन्च होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक 2025 Tata Altroz Facelift का टीजर जारी किया है। Tata Motors की तरफ से जारी किए टीजर में नई Altroz Facelift के एक्सटीरियर डिजाइन की हल्की डिजाइन की झलक देखने के लिए मिली है। जिसे देखने के बाद यह साफ हो गया है कि नई अल्ट्रोज पहले से ज्यादा बेहतरीन डिजाइन और स्टाइलिश लुक में आने वाली है। आइए जानते हैं कि 2025 Tata Altroz Facelift के टीजर में इसके बाहर की कौन सी जानकारी देखने के लिए मिली है और यह भारत में कब लॉन्च होने वाली है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Altroz को मिला नया डिजाइन

    • 2025 Altroz Facelift में एक नया शार्प फ्रंट फेसिया देखने के लिए मिला है। इसमें सिल्वर इंसर्ट्स के साथ नई ग्रिल, ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप और डीआरएल दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें बड़ा एयर डैम और एलईडी फॉग लैंप्स के साथ स्पोर्टी बम्पर दिया गया है, जो इसे एक एग्रेसिव लुक देता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Tata Altroz Official (@tataaltrozofficial)

    • इसमें इलेक्ट्रॉनिकली पॉप-आउट होने वाले फ्लश डोर हैंडल को शामिल किया गया है, जिसे आपने टाटा कर्व में देखा होगा। इसमें नए 16-इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं, जो इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम लुक देते हैं।
    • इसके रियर लुक की बात करें, तो इसमें अब कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं, जो इसे बाकी मॉडर्न कारों जैसा लुक देते हैं। इसमें रिवर्स लाइट को अब नंबर प्लेट हाउसिंग के नीचे बम्पर में लगाया गया है।

    2025 Tata Altroz Facelift

    कैसा होगा इंटीरियर?

    अभी तक इसके इंटीरियर की डिटेल्स सामने नहीं आई है, लेकिन टीजर में रियर विंडशील्ड के जरिए कुछ चीजों के बारे में पता चला है। कार में अब बेज रंग की नई अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड में कुछ छोटे-मोटे बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। साथ ही टाटा की नई टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दी जा सकती है।

    2025 Tata Altroz Facelift

    फीचर्स

    2025 Tata Altroz Facelift में अब टच-बेस्ड एसी कंट्रोल्स देखने के लिए मिलेंगे, जैसा अब टाटा की नई गाड़ियों में देखने के लिए मिलता है। इसमें 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पेन सनरूफ, और 8-स्पीकर वाला हारमैन साउंड सिस्टम दिया जा सकता है। वहीं, अब इसके आगे की सीटें फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स सुविधा के साथ आ सकती है।

    2025 Tata Altroz Facelift

    सेफ्टी फीचर्स

    यह पहले से ही कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। इसमें  एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी मिलते रहेंगे।

    2025 Tata Altroz Facelift

    कीमत और कब होगी लॉन्च?

    2025 Tata Altroz Facelift को भारत में 7-8 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। नई Tata Altroz को भारत में 21 मई को लॉन्च किया जा सकता है। इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Baleno, Toyota Glanza और Hyundai i20 से होता है।

    यह भी पढ़ें- 5 मई से Volkswagen Golf GTi की बुकिंग शुरू, प्रीमियम इंटीरियर और एडवांस फीचर्स से है लैस