Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए रंगरूप में आई Suzuki Hayabusa, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल समेत मिले एडवांस फीचर्स

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 12:05 PM (IST)

    2025 Suzuki Hayabusa को नए कलर और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ ग्लोबल बाजार में पेश किया गया है। इसे पहले से ज्यादा पावरफुल और शानदार लुक दिया गया है। इसे साल 2025 में भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। वहीं उम्मीद है कि नई हायाबुसा को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

    Hero Image
    Suzuki Hayabusa को नए कलर स्कीम के साथ पेश हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Suzuki ने अपनी Hayabusa मोटरसाइकिल के 2025 मॉडल को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। इस बाइक को कुछ नए कलर और फीचर्स के साथ अपग्रेड किया गया है। हालांकि, इसके इंजन और मैकेनिकल हिस्से में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए जानते हैं कि 2025 Suzuki Hayabusa को किन खास फीचर्स के साथ लाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए कलर ऑप्शन

    2025 Suzuki Hayabusa को तीन नए कलर ऑप्शन में लेकर आया गया है, जो मेटैलिक मैट ग्रीन / मेटैलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, और मेटैलिक मिस्टिक सिल्वर / पर्ल विगर ब्लू है। इन नए रंगों के साथ बाइक का लुक और भी कूल और अट्रैक्टिव हो जाता है, जो राइडर्स के लिए नया ऑप्शन मिलता है।

    2025 Suzuki Hayabusa

    अपडेटेड लॉन्च कंट्रोल और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल

    हायाबुसा के नए वर्जन में भी लॉन्च कंट्रोल को भी पहले से बेहतर रखा गया है। अब लॉन्च कंट्रोल मोड्स को ज्यादा लाइनियर और कंट्रोल को पहले से ज्यादा बेहतर बनाया गया है, इससे राइडर्स को ट्रैक पर बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। इसके साथ ही इसमें नया स्मार्ट क्रूज कंट्रोल सिस्टम को शामिल किया गया है, जो राइडर के जरिए गियर बदलने पर अपने आप बंद नहीं होता है, खासकर जब क्विक शिफ्टर का इस्तेमाल किया जाता है।

    इंजन और पावर

    इसके इंजन की बात करें तो इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। 2025 Suzuki Hayabusa में ,340cc, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 190 bhp की पावर और 142 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच और क्विक शिफ्टर भी शामिल किया गया है।

    2025 Suzuki Hayabusa

    फीचर्स

    नई हायाबुसा में कई इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स को शामिल किया गया है। इसे मल्टीपल पावर मोड्स, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, एक्टिव स्पीड लिमिटर, हिल होल्ड, क्रूज़ कंट्रोल और ABS जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। यह फीचर्स बाइक को और भी सेफ और राइड करने में आसान बनाते हैं।

    ब्रेकिंग और सस्पेंशन

    यह एक सुपर स्पोर्ट बाइक है, जिसकी वजह से इसमें बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें ब्रेकिंग जिम्मेदारी Brembo कैलिपर्स पर है। इसमें KYB फोर्क्स सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। यह बाइक को बेहतर स्थिरता और कम्फर्ट देता है।

    भारत में लॉन्च और कीमत

    भारत में सुजुकी हायाबुसा की एक्स-शोरूम कीमत 16.90 लाख है। उम्मीद की जा रही है कि 2025 मॉडल जल्दी ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- 3.30 लाख में Kawasaki लाई ऑफ-रोडिंग का नया किंग KLX 230! टूटी सड़क हो या चिकनी रोड हर जगह चलेगी स्मूद