Land Rover Defender को मिला नया स्टाइलिश लुक, ऑफ-रोडिंग के लिए और हुई बेहतर
Land Rover Defender को 2025 में नए अपडेट मिले हैं जो इसे और भी स्टाइलिश और ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतर बनाते हैं। इसमें नए हेडलाइट्स टेललाइट्स और फॉग लैंप्स शामिल हैं। ऑफ-रोडिंग के लिए नई एक्सेसरीज भी दी गई हैं। Defender में 13.1-इंच टचस्क्रीन और ड्राइवर अटेंशन मॉनिटरिंग सिस्टम भी है। इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अपनी शानदार ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी और लग्जरी के लिए दुनियाभर में पॉपुलर Land Rover Defender को मई 2025 में कई नए अपडेट दिए गए हैं। कंपनी ने इसे नई तकनीक, छोटे-मोटे डिजाइन बदलाव और ऑफ-रोडिंग को और बेहतर बनाने के वाले एक्सेसरीज को शामिल किया है। आइए जानते हैं कि 2025 Land Rover Defender में क्या नए फीचर्स शामिल किए गए हैं और इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा?
डिजाइन में हल्के बदलाव हुए
Land Rover Defender में हल्के बदलाव किए गए हैं, इससे जानने के लिए आपको इसे काफी ध्यान से देखना होगा। इसमें नई हेडलाइट्स और टेललाइट्स को शामिल किया गया है। हेडलाइट्स में सेंटर LED DRL को छोटा किया गया है और टेललाइट्स को स्मोक्ड फिनिश दिया गया है। इसमें फॉग लैंप्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। ग्रिल पर नई ग्लॉस ब्लैक बार लगाई गई है और आगे-पीछे के बंपर को सिल्वर या सैटिन ग्रे कलर में पेंट किया गया है। इसके बोनट और फेंडर इंसर्ट्स पर नई टेक्सचर्ड फिनिश दी गई है। इसमें कई नए कलर भी शामिल किए गए है, जिसमें पटागोनिया व्हाइट मैट भी है।
ऑफ-रोडिंग के लिए नई एक्सेसरीज
Land Rover Defender को पहले के मुकाबले अब ऑफ-रोडिंग के लिए और मजबूत बनाया है। इसमें नई एक्सपेडिशन रूफ रैक, क्रॉसबार्स, और अंडरबॉडी प्रोटेक्शन दिया गया है। यह एक्सेसरीज न लोगों के लिए शानदार हैं, जो रफ रास्तों पर एडवेंचर करना पसंद करते हैं।
Land Rover Defender के नए फीचर्स
इसमें नया 13.1-इंच टचस्क्रीन दी गई है, जो पहले 11.4-इंच की हुआ करती थी। सेफ्टी के लिए एक नया ड्राइवर अटेंशन मॉनिटरिंग सिस्टम को शामिल किया गया है। पहली बार Defender में ऑफ-रोड एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल का ऑप्शन भी दिया गया है। इससे लोगों को रफ रास्तों पर एक स्पीड में गाड़ी को चलाने में काफी मदद मिलेगी और ड्राइवर को केवल स्टीरियरिंग पर ध्यान देना होगा।
बॉडी स्टाइल और इंजन
नई Land Rover Defender के बॉडी स्टाइल और इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसे पहले की तरह ही पांच इंजन ऑप्शन 2.0-लीटर पेट्रोल, 2.0-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड, 3.0-लीटर डीजल, 5.0-लीटर V8, और 4.4-लीटर V8 के साथ ही पेश किया जाएगा।
भारत में कब होगी लॉन्च?
नई Land Rover Defender फिलहाल UK में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हाल में मिलने वाली डिफेंडर की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 करोड़ से लेकर 2.79 करोड़ रुपये के बीच है। नए अपडेट के बाद इसकी कीमत में थोड़ा बदलाव देखने के लिए मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।