Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 KTM 390 Duke Vs Yamaha MT-03: इंजन, परफॉर्मेंस, डिजाइन और फीचर्स के मामले में कौन बेस्ट

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 06:00 AM (IST)

    Yamaha MT-03 vs KTM 390 Duke हम यहां पर आपको दो नेकेड स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल Yamaha MT-03 और KTM 390 Duke के बारे में बता रहे हैं। इन दोनों में से कौन-सी बाइक नेकेड स्ट्रीट फाइटर के रूप में बेस्ट है। इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि Yamaha MT-03 vs KTM 390 Duke में से कौन-सी मोटरसाइकिल इंजन फीचर्स और परफॉर्मेंस में बेहतर है।

    Hero Image
    2025 KTM 390 Duke Vs Yamaha MT-03

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में KTM 390 Duke को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। यह कई बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Yamaha MT-03 से रहता है। इन दोनों मोटरसाइकिल की कीमतों में भी ज्यादा अंतर नहीं है। KTM 390 Duke की एक्स-शोरूम कीमत 2.95 लाख रुपये हैं, वहीं Yamaha MT-03 की कीमत 3.49 लाख रुपये है। दोनों ही मोटरसाइकिल 400cc सेगमेंट में अपनी जगह बनाती है। इनके स्टाइल, इंजन, अंडरपिनिंग और फीचर्स में कुछ अंतर है। आइए जानते हैं कि दोनों मोटरसाइकिल के बीच इंजन, परफॉर्मेंस, डिजाइन और फीचर्स के मामले में कौन बेस्ट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. डिजाइन (Design)

    1. KTM 390 Duke: इसे शार्प बॉडीलाइन और बड़े टैंक एक्सटेंशन के साथ डिजाइन किया गया है, जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसे तीन कलर ऑप्शन Electronic Orange, Atlantic Blue, और Ebony Black में ऑफर किया जाता है।
    2. Yamaha MT-03: इसे काफी मस्कुलर लुक दिया गया है, जो इसके फ्यूल टैंक पर लगे हुए एयर-सकूप्स से साफ दिखाई देता है। MT-03 को दो कलर ऑप्शन Midnight Black और Midnight Cyan में पेश किया जाता है।

    2. इंजन (Engine)

    1. KTM 390 Duke: इसमें 398.63cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 46PS की पावर और 39Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को Slip-and-Assist Clutch और Bidirectional Quickshifter के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
    2. Yamaha MT-03: इसमें 321cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 42PS की पावर और 29.5Nm की टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    3. अंडरपिनिंग (Underpinnings)

    1. KTM 390 Duke: इसमें 43mm WP Apex Inverted Fork और एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जो 10-स्टेप प्रीलोड और 5-स्टेप रिबाउंड अडजस्टेबिलिटी के साथ आता है। इसमें 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिनमें 110-सेक्शन फ्रंट टायर और 150-सेक्शन रियर टायर दिए गए हैं। इसमें 320mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसका कर्ब वेट 168kg और ग्राउंड क्लियरेंस 183mm है।
    2. Yamaha MT-03: इसमें 37mm Inverted Fork और एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जो प्रीलोड अडजस्टेबल हो जाता है। इसमें 17-इंच अलॉय व्हील्स हैं, लेकिन इसका रियर टायर 140-सेक्शन का है। ब्रेक्स की बात करें तो इसमें 298mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क दिया जाता है। इसका कर्ब वेट 167kg और ग्राउंड क्लियरेंस 160mm है।

    4. फीचर्स (Features)

    1. KTM 390 Duke: इसमें 5-inch TFT Display, Smartphone Connectivity, Traction Control, Dual-Channel Switchable ABS, Cornering ABS, Launch Control, और Ride Modes (Street और Rain), साथ ही एक Track Mode जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें IMU (Inertial Measurement Unit) भी दी जाती है, जो कोर्नरिंग ABS और कोर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी एडवांस फीचर्स को सपोर्ट करता है।
    2. Yamaha MT-03: इसमें Dual-Channel ABS और LCD Instrument Cluster जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही LED Lighting सेटअप भी दिया जाता है। 

    यह भी पढ़ें- Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: इंजन, फीचर्स और परफॉर्मेंस में कौन बेस्ट