Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda XL750 Transalp पहले से ज्यादा हुई दमदार, मिले कई शानदार फीचर्स

    होंडा टूव्हीलर ने ग्लोबल पर 2025 Honda XL750 Transalp लॉन्च की है। इसमें नया इंजन सस्पेंशन नई कलर स्कीम और अपडेटेड फेसिया शामिल हैं। इसमें 755cc का पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 90 PS की पावर और 75 Nm का टॉर्क देता है। TFT कंसोल अब स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। भारत में इसे 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 20 May 2025 02:51 PM (IST)
    Hero Image
    Honda XL750 Transalp ग्लोबल लेवल पर लॉन्च हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा टूव्हीलर ने ग्लोबल लेवल पर 2025 Honda XL750 Transalp को लॉन्च कर दिया है। इसमें कई बड़े अपडेट किए गए हैं, जिसमें नया रीट्यून्ड इंजन और सस्पेंशन, नई कलर स्कीम, अपडेटेड फेसिया समेत कई चीजें शामिल है। आइए विस्तार में जानते हैं कि 2025 XL750 ट्रांसलप में क्या बड़े अपडेट मिले हैं और यह भारत में कब लॉन्च होगी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मिले बड़े अपडेट

    Honda XL750 Transalp हमेशा से ही शानदार दिखने वाली मोटरसाइकिल रही है और इसे अपडेट मिलने के बाद तो और भी ज्यादा शानदार दिखाई देने लगी है। इसका सिल्हूट पहले की तरह ही है, लेकिन कुछ हल्के बदलाव किए गए हैं। इसमें मिलने वाले LED हेडलाइट को हटा दिया गया है। इब इसमें डुअल-LED सेटअप दिया गया है। इसके विंडस्क्रीन को भी पहले से बेहतर कर दिया गया है, यह बेहतर एयरफ्लो के लिए एक डक्ट है। इसमें नया पर्ल डीप मड ग्रे कर दिया गया है, जिसमें यह काफी शानदार दिखाई दे रही है।

    Honda XL750 Transalp

    इंजन और सस्पेंशन

    Honda XL750 Transalp में पहले की तरह ही 755cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 90 PS की पावर और 75 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसको लेकर दावा किया है कि पहले से बेहतर लो और मिड-रेंज परफॉर्मेंस देगी। इसके सस्पेंशन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने इसे ऑफ-रोड के लिए और भी बेहतर बना दिया है, इसमें फोर्क पर डंपिंग सेटिंग बदलकर सवारी की गुणवत्ता में सुधार किया है।

    ये नए फीचर्स मिले

    ट्रांसलप पहले से ज्यादा बेहतरीन फीचर्स से लैस हो गई है। इसमें मिलने वाले TFT कंसोल, पाँच राइडिंग मोड, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS मोड और व्हीली कंट्रोल को बरकरार रखा गया है, लेकिन कुछ नए फीचर्स को शामिल किया गया है। इसका TFT कंसोल अब होंडा के रोडसिंक मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल की सुविधा दी गई है। इसके कंसोल के जरिए नेविगेट करने के लिए, होंडा ने स्विचगियर को भी अपडेट किया गया है। अब इसमें  बाएं हाथ की तरफ स्विचगियर पर चार-तरफा जॉयस्टिक भी दिया गयाहै।

    Honda XL750 Transalp

    भारत में कब होगी लॉन्च?

    नई Honda XL750 Transalp को भारतीय बाजार में साल 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें- Honda Rebel 500 क्रूजर बाइक हुई भारतीय बाजार में लॉन्च, मिला दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स