BMW R 1300 RT भारत में जल्द होगी लॉन्च, 10.25-इंच TFT डिस्प्ले समेत मिलेंग एडवांस फीचर्स
BMW R 1300 RT भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है। इसके लॉन्च होने से पहले कंपनी ने डिटेल्स जारी कर दी है। जिसके मुताबिक इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल और एक्टिव क्रूज कंट्रोल और फॉरवर्ड और रियर कोलिजन वार्निंग एक्टिव ब्रेकिंग और लेन स्वे वार्निंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं इसमें ऑडियो सिस्टम के साथ 10.25-इंच TFT डिस्प्ले भी मिलेगा।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में BMW अपनी 1300cc की दो मोटरसाइकिल को लॉन्च करने वाली है। इसमें से एक BMW R 1300 RT होने वाली है। इसे लंबी दूरी के सफर के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है, जिसकी वजह से सफर और भी ज्यादा आरामदायक हो जाता है। आइए जानते है कि BMW R 1300 RT किन फीचर्स से लैस रहने वाली है?
कैसा होगा इंजन?
इसमें 1300cc का ट्विन-सिलेंडर, एयर और लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 145hp की पावर और 49Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
- इसमें R 1300 GS के समान ही मेन-फ्रेम दिया गया है और रियर सबफ्रेम भी R 1300 RS जैसा ही है। इसके फ्रेम को EVO टेलीलेवर फ्रंट और EVO पैरालेवर रियर सस्पेंशन द्वारा सस्पेंड किया गया है।
- इसमें ब्रेकिंग के लिए रेडियली माउंटेड फोर-पिस्टन कैलिपर्स के साथ ट्विन फ्रंट डिस्क और टू-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ रियर डिस्क दिया गया है। इसके दोनों टायरों पर R और RS के समान ही 17-इंच कास्ट एल्युमीनियम अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिसकी वजह से इसका वजन पहले के मुकाबले 1.4 किलोग्राम कम हो जाता है।
मिलेगा ट्विन 27-लीटर टूरिंग केस
BMW R 1300 RT में ट्विन 27-लीटर टूरिंग केस दिए जाएंगे। इसमें 780 मिमी का एक आसान स्टोरेज मिलेगा। इसमें इलेक्ट्रिफाइड और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ संगत दोनों हैं। इसके अलावा, 39 लीटर और 54 लीटर की कैपेसटिसी वाले दो टॉपकेस का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके पीछे बैठने वाले के लिए एक गर्म बैकरेस्ट मिलेगा। इसमें मिलने वाला 54-लीटर लगेज कम्पार्टमेंट भी इलेक्ट्रिक है।
मिलेंगे ये फीचर्स
- BMW R 1300 RT में ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल और एक्टिव क्रूज कंट्रोल और फॉरवर्ड और रियर कोलिजन वार्निंग, एक्टिव ब्रेकिंग और लेन स्वे वार्निंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें तीन राइडिंग मोड इको, रेन और रोड के साथ आने वाली है। इसके ऑप्शनल राइडिंग पैकेज प्रो में डायनेमिक और डायनेमिक प्रो मोड को शामिल किया जाएगा। इसमें ऑडियो सिस्टम के साथ 10.25-इंच TFT डिस्प्ले भी मिलेगा।
- इसे चाल अलग-अलग वेरिएंट में लेकर आया जाएगा। हर वेरिएंट को अलग कलर दिया गया है, जो बेसिक वेरिएंट, ट्रिपल ब्लैक, इंपल्स और ऑप्शन 719 कैमरग है।
यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले BMW R 1300 RS की आई डिटेल्स; ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड समेत मिलेंगे ये फीचर्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।