Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 Royal Enfield Himalayan की स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा, पहले से इतना बदल जाएगी ये टेक-लोडेड बाइक

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 11:00 AM (IST)

    2024 Royal Enfield Himalayan अपने पूर्ववर्ती की तुलना में रेशियो में भी बड़ी है। बाइक की लंबाई 2245 मिमी चौड़ाई 852 मिमी और ऊंचाई 1316 मिमी है व्हीलबेस 1510 मिमी है। इसमें एक गोल एलईडी हेडलैंप के साथ गोलाकार फ्यूल टैंक दिया गया है। नई हिमालयन में अब 4 इंच की टीएफटी स्क्रीन है जिसमें स्मार्टफोन के माध्यम से नेविगेशन और म्यूजिक कनेक्टिविटी शामिल है।

    Hero Image
    2024 Royal Enfield Himalayan की नई डिटेल्स सामने आई हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield ने बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिल Himalayan 452 के स्पेसिफिकेशन की घोषणा कर दी है। 2024 रॉयल एनफील्ड हिमालयन पूरी तरह से नई है और ये वर्तमान में बिक्री पर मौजूद हिमालयन 410 की जगह लेगी। इस एडवेंचर बाइक में अब एक बिल्कुल नया फ्रेम, बड़ी क्षमता वाली मोटर और बहुत सारे नए तकनीकी अपडेट शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायमेंशन 

    नई पीढ़ी की रॉयल एनफील्ड हिमालयन अपने पूर्ववर्ती की तुलना में रेशियो में भी बड़ी है। बाइक की लंबाई 2,245 मिमी, चौड़ाई 852 मिमी और ऊंचाई 1,316 मिमी है, व्हीलबेस 1,510 मिमी है। इसमें एक गोल एलईडी हेडलैंप के साथ गोलाकार फ्यूल टैंक दिया गया है। साथ ही इसे राइडर और पिलियन के लिए स्प्लिट सीट दी गई है।

    यह भी पढ़ें- TVS Motor ने अक्टूबर 2023 में दर्ज की अब की सबसे ज्यादा मंथली सेल, एक्सपोर्ट में भी हुई बढ़ोतरी

    नई हिमालयन अब एक स्ट्रेस्ड मेंबर के रूप में इंजन का उपयोग करते हुए रियर सबफ्रेम के साथ ट्विन-स्पार फ्रेम का उपयोग करती है। एयरबॉक्स को फ्यू टैंक शेल के ठीक नीचे ऊपर ले जाया गया है,जिससे अधिक हवा का सेवन और बेहतर पानी निकालने की क्षमता मिलती है, जबकि फ्यूल टैंक को सीट के नीचे ले जाया गया है और इसकी क्षमता 17 लीटर है। पूरी बाइक का वजन 196 किलोग्राम है, जो पहले से 3 किलो कम है।

    इंजन

    इसे 452 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 39 बीएचपी का पावर और 5,500 आरपीएम पर 40 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इस पावरट्रेन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। नई हिमालयन में 825 मिमी लंबी स्टॉक सीट भी मिलती है, जिसे 845 मिमी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी आपको एक्सेसरी के तौर पर 805 मिमी की कम ऊंचाई वाली सीट भी बेचेगी।

    टेक

    तकनीक की बात करें, तो नई हिमालयन में अब 4 इंच की टीएफटी स्क्रीन है जिसमें स्मार्टफोन के माध्यम से नेविगेशन और म्यूजिक कनेक्टिविटी शामिल है। यूनिट को अलग-अलग डिस्प्ले मिलते हैं, जबकि लेआउट को पर्सनलाइज्ड किया जा सकता है। इसे आसानी से पढ़ने योग्य बनाने के लिए इसमें एंटी-ग्लेयर स्क्रीन भी है। बाइक में 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक व्हील सेटअप के साथ 140-सेक्शन चौड़ा रियर टायर है।

    यह भी पढ़ें- Car Care Tips: इस दिवाली चमकानी है कार तो फॉलो करें ये स्टेप्स, इन तरीकों हो जाएगी नीट एंड क्लीन