Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 Pulsar N150 और N160 नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ हुई लॉन्च, जानिए प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    Updated: Wed, 07 Feb 2024 06:30 PM (IST)

    Bajaj Auto ने अपनी पॉपुलर बाइक्स Pulsar N150 और N160 के 2024 वर्जन लॉन्च किए हैं। इसे परिचित डिजाइन और परफॉरमेंस को बरकरार रखते हुए कुछ स्वागत योग्य टेक्निकल अपडेट मिले हैं। दोनों मोटरसाइकिलों के बेस-स्पेक मॉडल अपरिवर्तित हैं टॉप-स्पेक वेरिएंट में नए पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड की सुविधा है। इसके अलावा दोनों का डिजाइन परफॉरमेंस और डायमेंशन समान हैं।

    Hero Image
    2024 Pulsar N150 और N160 नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ लॉन्च किया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Auto ने अपनी पॉपुलर बाइक्स Pulsar N150 और N160 के 2024 वर्जन लॉन्च किए हैं। इसे परिचित डिजाइन और परफॉरमेंस को बरकरार रखते हुए कुछ स्वागत योग्य टेक्निकल अपडेट मिले हैं। अपडेटेड मोटरसाइकिलों के दो वेरिएंट होंगे, जिनमें से प्रत्येक की कीमत N150 के लिए 1.18 लाख रुपये और N160 के लिए 1.30 लाख रुपये से शुरू होगी। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 Pulsar N150 और N160 में क्या नया?

    दोनों मोटरसाइकिलों के बेस-स्पेक मॉडल अपरिवर्तित हैं, टॉप-स्पेक वेरिएंट में नए, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड की सुविधा है। इसके अलावा दोनों का डिजाइन, परफॉरमेंस और डायमेंशन समान हैं।

    यह भी पढ़ें- Manual Car Driving के दौरान हमेशा ध्यान रखें ये 5 बातें, बेहतरीन माइलेज के साथ मिलेगा अच्छा ड्राइविंग अनुभव

    नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट रियल टाइम में फ्यूल एफिशियंशी, औसत माइलेज और डिस्टेंस-टू-एम्पटी डेटा दिखाता है। इसके अलावा बजाज राइड कनेक्ट ऐप के माध्यम से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ, राइडर आसानी से इनकमिंग कॉल और नॉटिफिकेशन अलर्ट को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। इसके अलावा, N150 में अब सिंगल-चैनल ABS के साथ रियर डिस्क ब्रेक मिलता है।

    इंजन

    N150 अपनी 149.5 cc, सिंगल-सिलेंडर मोटर के साथ जारी है, जो 14.5 hp और 13.5 Nm उत्पन्न करता है। वहीं, N160 अपनी 165 cc यूनिट को बरकरार रखती है, जो 17 hp और 14.3 Nm उत्पन्न करता है।

    2024 Bajaj Pulsar N150 और N160 की कीमतें

    मॉडलों के 2024 संस्करणों में प्रत्येक के दो संस्करण हैं। N150 की कीमत क्रमशः 1.18 लाख रुपये और 1.24 लाख रुपये है। इसी तरह, N160 दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 1.31 लाख रुपये और 1.33 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

    यह भी पढ़ें- Yamaha FZ-X Chrome edition 1.40 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च, पहले 100 कस्टमर्स को मिलेगा ये खास ऑफर