Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 Porsche Panamera इंडियन मार्केट में लॉन्च, 1.69 करोड़ रुपये में मिलेंगे ये खास फीचर्स

    Updated: Sat, 04 May 2024 02:30 PM (IST)

    Porsche India ने 2024 Panamera को भारतीय बाजार में 1.69 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। ये अब स्टैंडर्ड रूप में एलईडी मैट्रिक्स लाइट से लैस हैं। केबिन के अंदर इसके गियर सेलेक्टर को नए स्टीयरिंग व्हील के दाईं ओर प्लेस कर दिया गया है। 2024 Porsche Panamera को हुड के तहत 2.9-लीटर ट्विन-टर्बो वी6 इंजन दिया गया है।

    Hero Image
    2024 Porsche Panamera इंडियन मार्केट में लॉन्च हो गई है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Porsche India ने 2024 Panamera को भारतीय बाजार में 1.69 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। निर्माता अब भारत में नई पैनामेरा की डिलीवरी भी शुरू करेगा। इस लग्जरी सेडान में कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ-साथ फीचर भी जोड़े गए हैं। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 Porsche Panamera का डिजाइन 

    डिजाइन की बात करें, तो इसे अपडेटेडेट हेडलैंप दिए गए हैं। ये अब स्टैंडर्ड रूप में एलईडी मैट्रिक्स लाइट से लैस हैं। इसके अतिरिक्त, लाइसेंस प्लेट के ऊपर एक अतिरिक्त एयर इनलेट और नई विंडो लाइन्स फ्रेस लुक प्रदान करती हैं।

    यह भी पढ़ें- Mahindra XUV700 का Blaze Edition हुआ लॉन्च, 24.24 लाख रुपये की कीमत पर मिले ये खास अपडेट

    2024 Porsche Panamera का इंटीरियर 

    केबिन के अंदर इसके गियर सेलेक्टर को नए स्टीयरिंग व्हील के दाईं ओर प्लेस कर दिया गया है। इस फीचर को इलेक्ट्रिक टायकन से लिया गया है। इसके अलावा, एक वैकल्पिक 10.9-इंच पैसेंजर डिस्प्ले है, जो तकनीकी जानकारी और बहुत कुछ प्रदान करता है।

    2024 Porsche Panamera के फीचर्स 

    फीचर्स की बात करें, तो ये परफॉरमेंस सेडान 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, 6 एयरबैग, नेविगेशन के साथ पोर्श कम्युनिकेशन मैनेजमेंट (पीसीएम), स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वॉयस कमांड जैसे फीचर्स से लैस है।

    इंजन और परफॉरमेंस

    2024 Porsche Panamera को हुड के तहत 2.9-लीटर ट्विन-टर्बो वी6 इंजन दिया गया है। ये पावरट्रेन 343 बीएचपी की शक्ति और 500 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। कार में टू-वे एडजस्टोबल रियर स्पॉइलर भी है और यह केवल 4.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है, जिसकी टॉप स्पीड 270 किमी प्रति घंटे है।

    यह भी पढ़ें- 2024 Maruti Suzuki Swift डीलरशिप पर आई नजर, इन बड़े अपडेट के साथ 9 मई को होगी लॉन्च