Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EICMA 2023: 2024 KTM 990 Duke से उठा पर्दा, जबरदस्त इंजन के साथ इन फीचर्स से लैस है ये लीटर क्लास बाइक

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 02:00 PM (IST)

    KTM ने EICMA 2023 में All New 990 Duke को पेश कर दिया है। इसका मुकाबला अन्य लीटर-क्लास नेकेड मोटरसाइकिलों से होगा। 2024 KTM 990 Duke को पावर देने वाला एक नया LC8c इंजन है जो यूरो 5+ के अनुरूप है। ये 947 सीसी पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन है। KTM 990 Duke को पूरी तरह से नए स्टील ट्यूब फ्रेम के आसपास विकसित किया गया है।

    Hero Image
    2024 KTM 990 Duke को EICMA 2023 में प्रदर्शित किया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। KTM ने EICMA 2023 में All New 990 Duke को पेश कर दिया है। इसका मुकाबला अन्य लीटर-क्लास नेकेड मोटरसाइकिलों से होगा। नई मोटरसाइकिल लाइनअप में 890 DUKE GP से ऊपर होगी। 990 ड्यूक का उत्पादन ऑस्ट्रिया के मैटीघोफेन में केटीएम के मेन प्लांट में किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल, KTM की 990 Duke को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है। आइए, इसकी सभी डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं।

    इंजन

    2024 KTM 990 Duke को पावर देने वाला एक नया LC8c इंजन है, जो यूरो 5+ के अनुरूप है। ये 947 सीसी, पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन है।

    यह पावरट्रेन 9,500 आरपीएम पर 121 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,750 आरपीएम पर 103 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है।

    इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और राइडर क्विकशिफ्टर का विकल्प भी चुन सकता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    KTM 990 Duke को पूरी तरह से नए स्टील ट्यूब फ्रेम के आसपास विकसित किया गया है। सबफ्रेम एक एल्यूमीनियम डाइकास्ट भाग है, जिसमें सीट के नीचे एक एकीकृत एयरबॉक्स और एयर इंटेक होता है।

    इसके अलावा, स्विंगआर्म भी नया है और ट्रिपल क्लैंप जाली एल्यूमीनियम से बना है। 990 ड्यूक के पहिए 17 इंच के हैं और 1290 सुपर ड्यूक आर से लिए गए हैं, लेकिन दो तरफा स्विंगआर्म को शामिल करने के लिए थोड़ा अपडेट किया गया है। इन्हें मानक के रूप में ब्रिजस्टोन S22 टायर दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- न्यू जेनरेशन Maruti Swift होगी थ्री सिलेंडर इंजन से लैस, संभावित फीचर्स के बारे में जानें

    डायमेंशन

    फ्रेम को सामने की ओर 43 मिमी WP एपेक्स ओपन कार्ट्रिज फोर्क्स द्वारा सस्पेंड किया गया है, जिसमें 140 मिमी का ट्रैवल है।

    ये कम्प्रेशन और रिबाउंड एडजस्टेबल के साथ आता है जिसे फोर्क्स के शीर्ष पर मौजूद क्लिकर्स के माध्यम से किया जा सकता है।

    पीछे की तरफ, एक WP एपेक्स मोनोशॉक है, जिसे रिबाउंड के लिए 5-क्लिक सेटिंग और मैन्युअल प्रीलोड एडजस्टमेंट के माध्यम से एडजस्ट किया जा सकता है।

    फीचर्स 

    फीचर्स की बात करें, तो 990 Duke एलईडी लाइटिंग, यूएसबी टाइप सी चार्जर और 5-इंच कलर्ड टीएफटी स्क्रीन से लैस है। इसमें पांच राइडिंग मोड दिए गए हैं। इनमें रेन, स्ट्रीट, स्पोर्ट, परफॉर्मेंस और ट्रैक मोड शामिल है।

    यह भी पढ़ें- Hero Xoom 125R से उठा पर्दा, TVS NTorq 125 और Aprilia SR125 को मिलेगी टक्कर

    comedy show banner
    comedy show banner