Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू जेनरेशन Maruti Swift होगी थ्री सिलेंडर इंजन से लैस, संभावित फीचर्स के बारे में जानें

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 10:56 PM (IST)

    इसके रियर में कुछ बदलाव किए जाएंगे। अन्य बदलावों की बात करें तो नई स्विफ्ट का रियर डोर हैंडल अब विंडो के बगल की बजाय अपनी सामान्य जगह पर है जैसा कि वर्तमान मॉडल पर पाया जाता है। इसके अलावा स्विफ्ट का बोनट भी मांसल दिखेगा। इसमें आगे की तरफ नई डिजाइन वाली ग्रिल और पीछे की तरफ स्पोर्टियर बंपर दिया गया है।

    Hero Image
    2024 Maruti Suzuki Swift will be equipped with a new three-cylinder engine

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki Swift अपने चौथे जेनरेशन में जाने के लिए तैयार है। 2024 मारुति सुजुकी में थ्री सिलेंडर इंजन ऑफर किया जा सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी अगले साल 2024 की शुरुआत में इसे लॉन्च कर सकती है। सुजुकी ने अब खुलासा किया है कि 2024 जापान-स्पेक स्विफ्ट एक नए तीन-सिलेंडर इंजन से लैस होगी, जो अब तक पेश की गई चार-सिलेंडर इकाई की जगह लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 Maruti Suzuki Swift इंजन डिटेल्स

    नया Z12E इंजन 1.2-लीटर थ्री-पॉट यूनिट होगा, जिसके बारे में सुजुकी का दावा है कि यह कम गति से 'पर्याप्त टॉर्क' जेनरेट करने के लिए जाना जाता है। कंपनी का यह भी दावा है कि यह बेहद कुशल होगी, लेकिन ड्राइविंग परफॉर्मेंस से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जबकि नए 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरल एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन की विशेषताएं अभी तक सामने नहीं आई हैं, सुजुकी ने खुलासा किया है कि इसे वैकल्पिक सीवीटी के साथ पेश किया जाएगा।

    कैसा होगा एक्सटीरियर

    अपडेटेड स्विफ्ट को कई एक्सटीरियर अपडेट मिलने जा रहे हैं। इसके रियर में कुछ बदलाव किए जाएंगे, जबकि पूरा सिल्हूट पहले की तरह ही रहेगा। अन्य बदलावों की बात करें तो नई स्विफ्ट का रियर डोर हैंडल अब विंडो के बगल की बजाय अपनी सामान्य जगह पर है, जैसा कि वर्तमान मॉडल पर पाया जाता है। इसके अलावा स्विफ्ट का बोनट भी मांसल दिखेगा। इसमें आगे की तरफ नई डिजाइन वाली ग्रिल और पीछे की तरफ स्पोर्टियर बंपर दिया गया है।

    संभावित एडवांस फीचर्स

    हम उम्मीद कर रहे हैं कि ईबीडी के साथ 6 एयरबैग, ईएससी और एबीएस को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रूप से पेश किया जाएगा। वहीं, इसके हाइयर ट्रिम्स में हाई बीम असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, आईएसओफिक्स एंकर पॉइंट, ट्रैक्शन कंट्रोल हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स ऑफर किए जाएंगे। दावा किया गया है कि ये अपडेटेड हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है और उम्मीद है कि इस बार ये अपने क्रैश टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner