Move to Jagran APP

2023 Yamaha FZ-X भारतीय बाजार में जल्द होगी लॉन्च, जानें किन बदलावो के साथ देगी दस्तक

2023 Yamaha FZ-X कंपनी इस मोटरसाइकिल को नए कलर ऑप्शन के साथ लेकर आ सकती है। वर्तमान में 2023 यामाहा FZ-X तीन कलर ऑप्शन - मैटेलिक ब्लू मैट ब्लैक और मैट कॉपर में आती है। ( जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Fri, 27 Jan 2023 03:16 PM (IST)Updated: Fri, 27 Jan 2023 03:16 PM (IST)
2023 Yamaha FZ-X भारतीय बाजार में जल्द होगी लॉन्च, जानें किन बदलावो के साथ देगी दस्तक
2023 Yamaha FZ-X will be launched soon in the Indian market

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में यामाहा की मोटरसाइकिल की डिमांड काफी अधिक रहती है और कंपनी लोगों के डिमांड के हिसाब के बाइक्स को लेकर आती रहती है। आपको बता दे वाहन निर्माता कंपनी अब मार्केट में  2023 FZ-X मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये बाइक 150cc प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, आने वाली Yamaha FZ-X डुअल -चैनल एबीएस से लैस होगी।

loksabha election banner

नया कलर ऑप्शन  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस मोटरसाइकिल को नए कलर ऑप्शन के साथ लेकर आ सकती है, यानी अगर आप कलर के शौकीन है तो आपको कई ऑप्शन भी मिलने वाले हैं। इसके साथ ही इसमें फ्रंट टू-पिस्टन कॉलिपर्स भी शामिल होंगे। यामाहा FZS 25 और FZ FI के समान ही , 2023 FZ-X में गोल्डन-फिनिश अलॉय व्हील और पिन-स्ट्राइपिंग के साथ ब्लैक रिम्स भी मिल सकते हैं।

इंजन 

वर्तमान में, 2023 यामाहा FZ-X तीन कलर ऑप्शन - मैटेलिक ब्लू, मैट ब्लैक और मैट कॉपर में आती है। टू -व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी जल्द ही टीवीएस शूट से पर्दा उठाएगी जो पहले से ही केरल में चल रहा है। मौजूदा Yamaha FZ-X में एक सर्कुलर हेडलैंप, एक प्रोजेक्टर यूनिट और इंटीग्रेटेड DRL है , इसके इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। FZ FI वाले इंजन पर आधारित Yamaha FZ-X 150cc का इंजन 2.2 bhp की पावर और 13.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो 115 किमी प्रति घंटे का दावा करता है ।

कीमत

इसमें डुअल चैनल एसबीएस मिल सकता है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है। हालाकिं उम्मीद ये जताई जा रही है कि अपडेट के बाद इसकी कीमत में उछाल होगा , इसकी कीमत बढ़ सकती है। कंपनी इसको लॉन्च कुछ ही दिनों में कर सकती है। 2023 यामाहा FZ-X की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 1.40 लाख रुपये हो सकती है।

ये भी पढ़ें-

डुअल सिलेंडर सेटअप के साथ आएगी Tata Altroz CNG, ऑटो एक्सपो 2023 में हुई थी शोकेस

आपकी कार का लुक बदलने के साथ फ्रंट ग्रिल करता है कई और भी काम, गाड़ियों में क्या है अहमियत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.