Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Yamaha FZ-X भारतीय बाजार में जल्द होगी लॉन्च, जानें किन बदलावो के साथ देगी दस्तक

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 27 Jan 2023 03:16 PM (IST)

    2023 Yamaha FZ-X कंपनी इस मोटरसाइकिल को नए कलर ऑप्शन के साथ लेकर आ सकती है। वर्तमान में 2023 यामाहा FZ-X तीन कलर ऑप्शन - मैटेलिक ब्लू मैट ब्लैक और मैट कॉपर में आती है। ( जागरण फोटो)

    Hero Image
    2023 Yamaha FZ-X will be launched soon in the Indian market

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में यामाहा की मोटरसाइकिल की डिमांड काफी अधिक रहती है और कंपनी लोगों के डिमांड के हिसाब के बाइक्स को लेकर आती रहती है। आपको बता दे वाहन निर्माता कंपनी अब मार्केट में  2023 FZ-X मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये बाइक 150cc प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, आने वाली Yamaha FZ-X डुअल -चैनल एबीएस से लैस होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया कलर ऑप्शन  

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस मोटरसाइकिल को नए कलर ऑप्शन के साथ लेकर आ सकती है, यानी अगर आप कलर के शौकीन है तो आपको कई ऑप्शन भी मिलने वाले हैं। इसके साथ ही इसमें फ्रंट टू-पिस्टन कॉलिपर्स भी शामिल होंगे। यामाहा FZS 25 और FZ FI के समान ही , 2023 FZ-X में गोल्डन-फिनिश अलॉय व्हील और पिन-स्ट्राइपिंग के साथ ब्लैक रिम्स भी मिल सकते हैं।

    इंजन 

    वर्तमान में, 2023 यामाहा FZ-X तीन कलर ऑप्शन - मैटेलिक ब्लू, मैट ब्लैक और मैट कॉपर में आती है। टू -व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी जल्द ही टीवीएस शूट से पर्दा उठाएगी जो पहले से ही केरल में चल रहा है। मौजूदा Yamaha FZ-X में एक सर्कुलर हेडलैंप, एक प्रोजेक्टर यूनिट और इंटीग्रेटेड DRL है , इसके इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। FZ FI वाले इंजन पर आधारित Yamaha FZ-X 150cc का इंजन 2.2 bhp की पावर और 13.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो 115 किमी प्रति घंटे का दावा करता है ।

    कीमत

    इसमें डुअल चैनल एसबीएस मिल सकता है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है। हालाकिं उम्मीद ये जताई जा रही है कि अपडेट के बाद इसकी कीमत में उछाल होगा , इसकी कीमत बढ़ सकती है। कंपनी इसको लॉन्च कुछ ही दिनों में कर सकती है। 2023 यामाहा FZ-X की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 1.40 लाख रुपये हो सकती है।

    ये भी पढ़ें-

    डुअल सिलेंडर सेटअप के साथ आएगी Tata Altroz CNG, ऑटो एक्सपो 2023 में हुई थी शोकेस

    आपकी कार का लुक बदलने के साथ फ्रंट ग्रिल करता है कई और भी काम, गाड़ियों में क्या है अहमियत