Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Porsche Cayenne को किया गया पेश, पहले से अधिक पॉवरफुल हो गई है ये प्रीमियम एसयूवी

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 18 Apr 2023 05:18 PM (IST)

    2023 Porsche Cayenne को नए शक्तिशाली इंजनअधिक शानदार अपील और बदले हुए केबिन के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इसमें नोटेबल ट्वीक्स के साथ मैट्रिक्स डिजाइन एलईडी हेडलैंप मानक के रूप में ऑफर किए हैं। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    2023 Porsche Cayenne debut with a more powerful powertrain

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क।  खूब सारे टीज़र जारी करने बाद पोर्शे ने शंघाई ऑटो शो में अपनी बहुप्रतीक्षित कार 2023 Porsche Cayenne का अनावरण कर दिया है। कंपनी की ये नई एसयूवी अधिक शानदार अपील और बदले हुए केबिन के साथ आएगी। कंपनी ने इसके अधिक शक्तिशाली होने का भी दावा किया है। आइए 2023 Porsche Cayenne के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन

    2023 Porsche Cayenne में नोटेबल ट्वीक्स के साथ मैट्रिक्स डिजाइन एलईडी हेडलैंप मानक के रूप में दिए गए हैं। साथ ही इसके हुड और फेंडर को नया रूप दिया गया है। कार की टेललाइट्स को भी अपडेट किया गया है। इस एसयूवी को तीन अलग-अलग रंग विकल्प के साथ खरीदा जा सकेगा। इनमें एल्गरवे ब्लू मेटैलिक, मोंटेगो ब्लू मेटैलिक और आर्कटिक ग्रे रंग विकल्प शामिल है।

    इंटीरियर

    सबसे बड़ा बदलाव एसयूवी के केबिन के अंदर किया गया है। इसमें एक नया डैशबोर्ड ऑफर किया गया है। नई Porsche Cayenne में ड्राइवर के लिए 12.6 इंच का फ्रीस्टैंडिंग कर्व्ड पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके सेंटर स्टैक में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है। गियर शिफ्टर को दो स्क्रीन के बीच डैशबोर्ड पर लगाया गया है। साथ ही, केबिन को कंसोल पर एक एंगल्ड सेक्शन मिलता है जिसमें HVAC कंट्रोल के लिए स्विच और कैपेसिटिव बटन के साथ एक पैनल दिया गया है। इस SUV में अब मोबाइल उपकरणों को चार्ज करने के लिए 15 वॉट की इंडक्टिव चार्जिंग ट्रे मिलती है। इस कार में को-ड्राइवर के लिए 10.9 इंच का डिस्प्ले भी दिया गया है। आप इसमें नेविगेशन सिस्टम और वीडियो स्ट्रीम जैसे काम कर सकते हैं।

    इंजन

    पॉवरट्रेन की बात करें तो, एंट्री-लेवल Porsche Cayenne को 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन द्वारा संचालित किया जाना जारी रखा जाएगा। ये इंजन 348 hp की शक्ति और 499 Nm के टार्क का वादा करता है। वहीं केयेन ई-हाइब्रिड एक अधिक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ टर्बोचार्ज्ड V6 के साथ आएगी, जो अब 174 hp की शक्ति प्रदान करने में सक्षम होगी। इसमें दी गई बैटरी की क्षमता 17.9 kWh से बढ़कर 25.9 kWh हो गई है।

    वहीं Porsche Cayenne S में अब पिछले V6 इंजन के बजाय 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 468 hp और 599 Nm का आउटपुट देने में सक्षम होगा। ये कार स्टैंडर्ड मॉडल और कूप वैकल्पिक स्पोर्ट क्रोनो पैकेज के साथ 4.4 सेकंड में स्टैंडस्टिल पोजीशन से 96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 272 किमी प्रति घंटा है। टॉप रेंज Cayenne Coupe Turbo GT में 650 hp जेनरेटिंग ट्विन-टर्बो 4.0-लीटर V8 इंजन है दिया गया है जो पहले की तुलना में अधिक पॉवरफुल है। यह 304 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर 3.1 सेकंड में 0-96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।