Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई नए हाईलाइट्स के साथ आ रही है 2023 KTM 390 Duke, टेस्टिंग हुई शुरू, जानें फीचर्स लिस्ट

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Mon, 02 Jan 2023 04:30 PM (IST)

    2023 KTM 390 Duke बाइक जल्द ही बाजार में देखने को मिल सकती है। इसे हाल में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसमें इस अपकमिंग बाइक में बहुत-से नए फीचर्स देखने को मिले हैं। साथ ही इसमें जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला इंजन भी होगा।

    Hero Image
    2023 KTM 390 Duke Is Coming With Many New Highlights (Representative Image)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2023 KTM 390 Duke बाइक के लिए काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। साल 2022 में इससे जुड़ी कई बातें सामने आई थी और अब नए साल के साथ इसकी टेस्टिंग शुरू की जाने की खबरें सामने आई हैं। 2023 केटीएम 390 ड्यूक के नए स्पाई शॉट्स इंटरनेट पर सामने आए हैं, जिसमें इसके नए हेडलाइट और चेसिस दिखाई देते हैं। इसके अलावा, इसके फ्रंट फेसिया में भी कुछ नए अपडेटेड देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि नए ड्यूक में 373cc का इंजन मिलता है जो कि विंडशील्ड डिजाइन ट्वीक से लैस होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 KTM 390 Duke का डिजाइन

    सामने आई जानकारी के मुताबिक, हेडलाइट के फ्लैट-ईश ग्लास के बजाय, बाइक में एक सुडौल कोणीय यूनिट को रखा गया है। साथ ही इसमें पहले से छोटे डीआरएल, चमकीला बेज़ेल, अपडेटेड त फ्रंट-एंड और तेज टैंक एक्सटेंशन को रखा गया है। बाइक के चारों तरफ नए ग्राफिक्स भी हैं। इससे अपकमिंग मॉडल काफी हद तक यह केटीएम 1290 सुपर ड्यूक आर बाइक की तरह दिखता है।

    अपकमिंग KTM 390 Duke का इंजन

    केटीएम 390 ड्यूक बाइक के पावरट्रेन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी के बाकी मॉडल्स की तरह इस बाइक में भी फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर 373cc इंजन को शामिल किया जा सकता है। यह इंजन 9,000rpm पर 43bhp की पॉवर और 7,000rpm पर 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

    ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गिररबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच को रखा जा सकता है। इसके आलवा इस बाइक में 40 प्रतिशत बड़ा एयरबॉक्स होने की उम्मीद की जा रही है।

    क्या हो सकती है कीमत?

    कीमत की बात करें तो अपकमिंग KTM 390 Duke वर्तमान मॉडल की तुलना में ज्यादा कीमत पर लॉन्च हो सकता है। बता दें कि वर्तमान मॉडल की कीमत 2.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।इस कारण उम्मीद है कि आगामी ड्यूक की कीमत लगभग 3.4 लाख रुपये हो सकती है।

    ये भी पढ़ें-

    एक ही है Car की चाबी फिर भी इंश्योरेंस कंपनी देगी पूरा क्लेम, चोरी होने पर करना होगा बस ये उपाय

    स्पीड बढ़ने और कम होने पर अक्सर 'कांपती' है गाड़ी की स्टीयरिंग व्हील? न करें नजरअंदाज, ये हो सकती है वजह

     

    comedy show banner