Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Seltos facelift लेने की तैयारी? जानिए कौन सा वेरिएंट खरीदना रहेगा फायदे का सौदा

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 08 Jul 2023 02:51 PM (IST)

    सेल्टोस फेसलिफ्ट के जीटीएक्स प्लस वेरिएंट में एचटीएक्स+ वेरिएंट में मिलने वाले 17-इंच व्हील्स की तुलना में 18-इंच के परमिट व्हील मिलते हैं। इसके अतिरिक्त इसमें जीटी लाइन-एक्सक्लूसिव फ्रंट और रियर बॉडी किट डुअल एग्जॉस्ट आउटलेट ग्लॉस ब्लैक रूफ रैक व्हाइट इन्सर्ट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर जीटीएक्स लोगो और व्हाइट स्टिचिंग के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील स्पोर्टी अलॉय पैडल प्रीमियम स्लाइडिंग भी मिलती है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    कितने वेरिएंट में आती है किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। किआ ने सेल्टोस को पहली बार 4 जुलाई 2023 को अपडेट किया है। अब ये फेसलिफ्ट वर्जन पहले से कहीं ज्यादा स्पोर्टियर, पहले से अधिक स्मार्ट हो गई है। कंपनी जल्द ही इसकी कीमतों का खुलासा करेगी। अगर आप भी किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसके सारे वेरिएंट के अनुसार फीचर्स के बारे में जान लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने वेरिएंट में आती है किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट?

    पहले की तरह, किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट 7 वेरिएंट्स - एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, जीटीएक्स प्लस और एक्स लाइन में उपलब्ध है।

    Kia Seltos HTE: किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के बेस एचटीई वेरिएंट में 16 इंच के स्टील व्हील, हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, एक शार्क फिन एंटीना और बाहर की तरफ एक हाई माउंट स्टॉप लैंप दिया गया है। केबिन के अंदर कपड़े की सीटें, दरवाजे के हैंडल के अंदर सिल्वर से रंगा हुआ, सिल्वर का डैशबोर्ड गार्निश और सामने और पीछे के केबिन लैंप शामिल हैं।

    Kia Seltos HTK:सेल्टोस के एचटीके वेरिएंट में सिल्वर रूफ रैक, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ ओआरवीएम और बेस एचटीई वेरिएंट के ऊपर फ्रंट और रियर मड गार्ड हैं।

    Kia Seltos HTK Plus: किआ सेल्टोस एचटीके प्लस वेरिएंट में एक डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ (केवल टर्बो-पेट्रोल), एलईडी डीआरएल, 16 इंच के अलॉय व्हील, एलईडी केबिन लाइट, चमकदार ब्लैक डाहबोर्ड गार्निश ऑफर किया गया है। इसके अलावा, डिकल, लेदरेट-लिपटे स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब के साथ-साथ किआ की साउंड मूड लाइट। एचटीके प्लस सेल्टोस फेसलिफ्ट का सबसे किफायती वेरिएंट भी है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इसमें स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, सभी दरवाजों पर स्पीकर, फ्रंट ट्वीटर, ब्लूटूथ और यूएसबी-ए टाइप पोर्ट भी हैं।

    Kia Seltos HTX: एचटीके प्लस वेरिएंट की तुलना में, एचटीएक्स चुने गए पावरट्रेन, एलईडी हेडलैंप और कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स, घुंघराले क्रोम सराउंड के साथ ग्लोस ब्लैक ग्रिल, क्रोम विंडोलाइन ट्रिम, 17 इंच के अलॉय व्हील, ब्लैक और बेज डुअल टोन इंटीरियर के बावजूद डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ दिए गए हैं , सिलाई पैटर्न के साथ सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड, चमड़े से लिपटे फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट, डोर आर्मरेस्ट और डोर ट्रिम, और सेल्टोस लोगो के साथ मेटल स्कफ प्लेट्स से लैस है नई सेल्टोस फेसलिफ्ट का ये वेरिएंट

    Kia Seltos HTX Plus: इस वेरिएंट में 17 इंच के मशीन-कट अलॉय व्हील, ग्लॉसी ब्लैक रियर स्पॉइलर, ब्राउन इन्सर्ट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर, ब्राउन लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एयर प्यूरीफायर, वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.250 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा फीचर्स के तौर पर इसमें मैप्स, वॉयस कमांड, एक ऑल-डिजिटल 10-25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कलर एलसीडी मल्टी-इंफो डिस्प्ले, डुअल जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, टिल्ट और के लिए ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के साथ किआ कनेक्ट आदि शामिल हैं।

    Kia Seltos GTX Plus: सेल्टोस फेसलिफ्ट के जीटीएक्स प्लस वेरिएंट में एचटीएक्स+ वेरिएंट में मिलने वाले 17-इंच व्हील्स की तुलना में 18-इंच के परमिट व्हील मिलते हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें जीटी लाइन-एक्सक्लूसिव फ्रंट और रियर बॉडी किट, डुअल एग्जॉस्ट आउटलेट, ग्लॉस ब्लैक रूफ रैक, व्हाइट इन्सर्ट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर, जीटीएक्स लोगो और व्हाइट स्टिचिंग के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, स्पोर्टी अलॉय पैडल, प्रीमियम स्लाइडिंग भी मिलती है। वहीं कप होल्डर कवर और पूरी तरह से काली छत की लाइनिंग भी दी गई है।

    Kia Seltos X Line: सेल्टोस के टॉप-स्पेक वेरिएंट में ग्लॉस ब्लैक, ग्लॉस ब्लैक ओआरवीएम कवर, मैट ग्रेफाइट बाहरी दरवाजे के हैंडल, सेज ग्रीन इंसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर्स, शेवरॉन पैटर्न के साथ सेज ग्रीन लेदरेट अपहोल्स्ट्री, फ्लैट के साथ मैट ग्रेफाइट ग्रिल मिलती है। वहीं इंटीरियर में ऑरेंज सिलाई और ग्लोस ब्लैक फ्रंट और रियर स्किड प्लेट के साथ निचला स्टीयरिंग व्हील मिलता है।