Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Hyundai Verna आज होगी लॉन्च, जानिए इस पॉपुलर सेडान की संभावित कीमत और फीचर्स

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 21 Mar 2023 08:26 AM (IST)

    कंपनी 2023 Hyundai Verna को पुरानी वरना के मुकाबले और अधिक स्पोर्टियर लुक के साथ पेश करने जा रही है। नई पीढ़ी की Verna में हॉरिजेंटल एलईडी पोशिजनिंग के साथ सम्पूर्ण आकार के एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी ये कार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लंबे समय से इंडियन मार्केट में लोगो के बीच लोकप्रिय सेडान हुंडई वरना आज यानी 21 मार्च को इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाली हैं। इस अपकमिंग सेडान में काफी कुछ नए बदलाव देखने को मिलेंगे। अगर आपने पहले भी वरना को चलाया है तो यकीन मानिए आपका ड्राइविंग एक्सपीरिएंस बिल्कुल चेंज होने वाला है। ये गाड़ी अब डीलरशिप तक भी पहुंचने लगी है। आइये जानते हैं इसके संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी ये कार

    सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ADAS के साथ EBD, ABS, ECS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हिल-स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा, 2023 Hyundai Verna में वायरलेस एपल कार-प्ले, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑफर किया जा सकता है। साथ ही इसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, हॉरिजॉन्टल एसी वेंट्स, लेयर्ड डैशबोर्ड, हीटिंग के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स और वेंटिलेशन जैसे फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।

    2023 Hyundai Verna एक्सटीरियर

    इसके फ्रंट में मल्टी बैरल एलईडी लाइट के साथ पैरामैट्रिक ग्रिल डिजाइन को दिया गया है। वहीं इसके रियर में एजी (edgy) हेडलैंप के साथ एलईडी लाइट बार का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी 2023 Hyundai Verna को पुरानी वरना के मुकाबले और अधिक स्पोर्टियर लुक के साथ पेश करने जा रही है। नई पीढ़ी की Verna में हॉरिजेंटल एलईडी पोशिजनिंग के साथ सम्पूर्ण आकार के एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। इन बदलावों के साथ Hyundai की इस सेडान कार का लुक और फील पूरी तरह से बदल जाएगा।

    2023 हुंडई वरना इंजन

    इंजन की बात करें तो कंपनी इस नए 2023 Verna Sedan मॉडल को बीएस6 के दूसरे चरण के मानदंडों को फॉलो करते हुए इसके इंजन में बदलाव करेगी। कंपनी नई Verna में दो 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन देगी। एक नैचुरली एस्पिरेटेड होगा, वहीं दूसरा टर्बो यूनिट। शक्ति की बात करें तो नैचुरल एस्पिरेटड 115 एचपी वहीं टर्बो इंजन 160 एचपी की पॉवर वाला होगा। इन दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। नैचुरल एस्पिरेट इंजन में CVT और टर्बो-पेट्रोल का ऑप्शन मिलने की उम्मीद है।

    कीमत

    कीमत की बात करें तो कंपनी इसकी कीमतों का खुलासा आज करने वाली है।