नई दिल्ली ऑटो डेस्क। कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai अपनी लोकप्रिय सेडान Verna के अपडेटेड वर्जन को 21 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर पर 2023 Hyundai Verna की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके टीजर भी मौजूद हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने New Gen Verna को डीलरशिप पर भेजना भी शुरू कर दिया है। इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में कार का एक्सटीरियर और इंटीरियर नजर आ रहा है। क्या कुछ दिखा नई पीढ़ी की Hyundai Verna में, आइए जान लेते हैं...
एक्सटीरियर और इंटीरियर
कंपनी 2023 Hyundai Verna को पुरानी वरना के मुकाबले और अधिक स्पोर्टियर लुक के साथ पेश करने जा रही है। नई पीढ़ी की Verna में हॉरिजेंटल एलईडी पोशिजनिंग के साथ सम्पूर्ण आकार के एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। इन बदलावों के साथ Hyundai की इस सेडान कार का लुक और फील पूरी तरह से बदल जाएगा।
इसके फ्रंट में मल्टी बैरल एलईडी लाइट के साथ पैरामैट्रिक ग्रिल डिजाइन को दिया गया है। वहीं इसके रियर में एजी (edgy) हेडलैंप के साथ एलईडी लाइट बार का इस्तेमाल किया गया है।
डायमेंशन
2023 Hyundai Verna अपने लंबे व्हीलबेस, अच्छी लंबाई और चौड़ाई की वजह से अच्छा रोड प्रेजेंस हासिल करेगी। नई वेर्ना की लंबाई 4,535 मिमी, चौड़ाई 1,765 मिमी और ऊंचाई 1,475 मिमी होगी। New Gen Verna में 528 लीटर का बूट स्पेस ऑफर किया गया है। ओवरऑल बात करें तो पुरानी वरना के मुकाबले नई पीढ़ी की Verna और आकर्षक हो गई है।
फीचर्स
2023 Hyundai Verna में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑफर किया जा सकता है। साथ ही इसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, हॉरिजॉन्टल एसी वेंट्स, लेयर्ड डैशबोर्ड, हीटिंग के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स और वेंटिलेशन जैसे फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ADAS के साथ EBD, ABS, ECS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हिल-स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं।
इंजन
कंपनी नई Verna में दो 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन देगी। एक नैचुरली एस्पिरेटेड होगा, वहीं दूसरा टर्बो यूनिट। शक्ति की बात करें तो नैचुरल एस्पिरेटड 115 एचपी वहीं टर्बो इंजन 160 एचपी की पॉवर वाला होगा। इन दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। नैचुरल एस्पिरेट इंजन में CVT और टर्बो-पेट्रोल का ऑप्शन मिलने की उम्मीद है।