Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Hyundai i20 vs Maruti Suzuki Baleno: इंजन, फीचर्स और लुक के मामले में कौन बेहतर? खरीदना है तो जान लीजिए

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 10:00 PM (IST)

    Hyundai i20 Facelift में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर NA VTVT पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये पावरट्रेन 83 hp की शक्ति और 115 Nm का टॉर्क पैदा करता है। दूसरी ओर बलेनो 1.2-लीटर 4-सिलेंडरNA के-सीरीज पेट्रोल इंजन का उपयोग करके 90 एचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। आइए इन दोनों हैचबैक कारों के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    2023 Hyundai i20 और Maruti Suzuki Baleno में कई बड़े अंतर है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai i20 Facelift को नए डिजाइन, फीचर्स और अपडेटेड इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है। हुंडई की ये पॉपुलर हैचबैक घरेलू बाजार में Maruti Suzuki Baleno को टक्कर देती है। अपने इस लेख में हम इन दोनों के बारे में ही जानने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन

    पावर की बात करें तो Hyundai i20 Facelift में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, NA VTVT पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये पावरट्रेन 83 hp की शक्ति और 115 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ आता है। दूसरी ओर, बलेनो 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर,NA के-सीरीज पेट्रोल इंजन का उपयोग करके 90 एचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी ट्रांसमिशन शामिल है।

    यह भी पढ़ें- Top 5 best-selling hatchbacks: 6 लाख से कम दाम में आती हैं ये बेस्ट सेलिंग हैचबैक, यहां देखिए पूरी लिस्ट

    कलर ऑप्शन

    Hyundai i20 Facelift को एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट और फ़ायरी रेड के साथ एक नया अमेज़ॅन ग्रे रंग विकल्प मिलता है। इसमें एटलस व्हाइट + ब्लैक रूफ और फियरी रेड + ब्लैक रूफ के डुअल-टोन विकल्प भी मिलते हैं। वहीं, मारुति सुजुकी बलेनो को 6 रंग विकल्पों में पेश किया गया है। इसमें आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, नेक्सा ब्लू, ऑपुलेंट रेड और लक्स बेज शामिल है।

    फीचर्स

    फीचर्स की बात करें तो नई Hyundai i20 में Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पेन सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कंट्रोल और 60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती है।

    वहीं, Maruti Suzuki Baleno में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले और अमेजन एलेक्सा सपोर्ट के साथ 9.0 इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल क्लस्टर, वॉयस कमांड सपोर्ट, 'सुजुकी कनेक्ट' कनेक्टेड कार टेक 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।