Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Ducati Monster SP 15.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, शक्तिशाली इंजन के साथ प्रीमियम फीचर्स से लैस

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 02 May 2023 05:44 PM (IST)

    2023 Ducati Monster SP में ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट और पैसेंजर सीट काउल के साथ मोटोजीपी-प्रेरित लिवरली मिलती है। डुकाटी इंडिया ने भारतीय बाजार में 2023 Ducati Monster SP को 15.95 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च करने की घोषणा की है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    2023 Ducati Monster SP launched price features engine and booking details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। डुकाटी इंडिया ने भारतीय बाजार में 2023 Ducati Monster SP को 15.95 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च करने की घोषणा की है। डुकाटी ने एक बयान में कहा कि देश में कंपनी के सभी डीलरशिप पर इस 937-सीसी इंज वाली बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी भी तुरंत शुरू हो जाएगी। नई Monster SP में क्या कुछ है खास, आइए जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Ducati Monster SP में क्या नया

    2023 Ducati Monster SP में ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट और पैसेंजर सीट काउल के साथ मोटोजीपी-प्रेरित लिवरली मिलती है। बाइक में एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर स्टाइल की हेडलाइट,कॉम्पैक्ट फ्लाई-स्क्रीन, एकीकृत फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, साइड-स्लंग ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट और 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

    2023 Ducati Monster SP के फीचर

    मॉन्स्टर एसपी को फुल-एलईडी लाइटिंग और 4.3 इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। वहीं आप इसमें डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम और हीटेड ग्रिप्स जैसे फीचर्स को वैकल्पिक रुप से चुन सकते हैं। बाइक का कंसोल एक लैप टाइमर, फ्यूल गेज और हवा के तापमान सहित कई रीडआउट शो करता है।वहीं इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स में लॉन्च कंट्रोल सिस्टम, तीन राइड मोड्स (स्पोर्ट, रोड और वेट), कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, पावर मोड्स और क्विक-शिफ्टर शामिल हैं।

    2023 Ducati Monster SP का इंजनकंपनी ने

    2023 Ducati Monster SP में एक 973cc, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जो 9,250rpm पर 109.9bhp की शक्ति और 6,500rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।मोटरसाइकिल में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका कुल वजन 186 किलोग्राम है।

    2023 Ducati Monster SP किसे देगी टक्कर

    भारतीय बाजार में नई Monster SP का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस, बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर और कावासाकी जेड900 से होने वाला है। जैसा कि आपको, नई मॉन्स्टर एसपी की बुकिंग पूरे भारत में शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की संभावना है।