Move to Jagran APP

2023 BMW S 1000 RR: कार के बाद बाइक सेगमेंट में धूम मचाने के लिए तैयार बीएमडबल्यू, 10 दिसंबर को लाएगी नया मॉडल

2023 BMW S 1000 RR Bike बीएमडबल्यू अपनी नई बाइक को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह एक लग्जरी मोटरसाइकिल होगी जिसमें 999cc के इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बाइक की पूरी जानकारी नीचे देखें।

By Sonali SinghEdited By: Published: Thu, 24 Nov 2022 12:32 PM (IST)Updated: Thu, 24 Nov 2022 12:32 PM (IST)
2023 BMW S 1000 RR: कार के बाद बाइक सेगमेंट में धूम मचाने के लिए तैयार बीएमडबल्यू, 10 दिसंबर को लाएगी नया मॉडल
2023 BMW S 1000 RR bike will launch Soon, See Details

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2023 BMW S 1000 RR Bike: लग्जरी कारों की जब भी बात आती है मन में पहला नाम बीएमडबल्यू का आता है। अपने सुपर लग्जरी कारों के लिए पहचानी जानी वाली कंपनी अब अपने हाथ दोपहिया वाहन सेगमेंट में भी आजमा रही है। कंपनी 10 दिसंबर को नई 2023 BMW S 1000 RR बाइक को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

loksabha election banner

बता दें कि यह बाइक इसी साल सितंबर में ग्लोबल मार्केट में भी दस्तक दे चुकी है और इसी समय भारत में इसका टीजर जारी किया गया था। इससे नई बीएमडबल्यू बाइक के भारत में लॉन्च होने की बात भी कन्फर्म हो गई थी।

मिलेगा ज्यादा पावरफुल इंजन

पहले मिली जानकारी के मुताबिक, अपकमिंग बीएमडबल्यू S 1000 RR बाइक एक पावरफुल इंजन के साथ आने वाली है। इसमें 999cc के इनलाइन-चार सिलेंडर मोटर इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस इंजन के साथ 2023 बीएमडब्ल्यू S 1000 RR मॉडल 207bhp की पावर के साथ आ सकता है। बता दें कि ब्रांड ने नई बाइक में 2.5bhp पावर को बढ़ाने की बात कही है। वर्तमान मॉडल 204bhp पावर का जनरेट करता है।

कई इलेक्ट्रिक फीचर्स से लैस होगी बाइक

बीएमडबल्यू कारों की तरह ही इसकी नई बाइक भी बहुत से इलेक्ट्रिक फीचर्स से लैस होगी। इसमें ट्रैक-केंद्रित राइडिंग एड्स, स्लाइड कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल को शामिल किया जाएगा। साथ ही बीएमडबल्यू S 1000 RR को ABS को एक नए स्लीक मोड और एक नए डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC) के साथ भी अपडेट किया गया है। चूंकि, यह एक भारी बाइक होगी, इसको बेहतर एयरो-डायनामिक डिजाइन दिया गया है।

टीजर के समय इस बाइक में सिल्हूट के किनारों पर विंगलेट भी दिखाई दी थी। इसलिए, उम्मीद है कि बीएमडब्ल्यू इसे M1000RR स्पोर्ट्स के विंगलेट्स से लैस कर सकती है।

BMW S 1000 RR की कीमत

BMW S1000RR को भारत में प्रीमियम रेंज में लाए जाने की उम्मीद है। ब्रांड का मौजूदा मॉडल 19.75 लाख रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं, लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला 2023 डुकाटी V4 रेंज, अप्रिलिया RSV4 1100 और होंडा फायरब्लेड से होगा।

ये भी पढ़ें-

Petrol की खपत कम करने के लिए आपने भी किया है यह काम तो हो जाएं सावधान, कहीं सीज न हो जाए इंजन

इंजन का CC यानी गाड़ी की जान, केवल पावर ही नहीं इन चीजों से भी है जुड़ाव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.