Move to Jagran APP

2023 BMW M2 ग्लोबल मार्केट में हुई पेश ! मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस, जानें इसमें क्या कुछ खास

आपको बता दे नई बीएमडब्ल्यू एम 2 कूप पूरी तरह से नए डिजाइन के साथ आती है। 2023 BMW M2 के डिजाइन में दोनों ओर एलईडी डीआरएल के साथ स्लिम एलईडी हेडलैंप हैं। वहीं इसके सामने वाले बंपर के बीच में एक बड़ा एयर डैम है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Published: Wed, 12 Oct 2022 06:38 PM (IST)Updated: Wed, 12 Oct 2022 06:38 PM (IST)
2023 BMW M2 ग्लोबल मार्केट में हुई पेश ! मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस, जानें इसमें क्या कुछ खास
2023 BMW M2 ग्लोबल मार्केट में हुई पेश !

नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। 2023 BMW M2 globally unveiled : बीएमडब्ल्यू ने आधिकारिक तौर पर अपनी दूसरी पीढ़ी की M2 से पर्दा उठा दिया है। आपको बता दे नई बीएमडब्ल्यू एम 2 कूप पूरी तरह से नए डिजाइन के साथ आती है, इसके साथ ही कंपनी ने इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर को कई विशेषता और फीचर्स के साथ पेश किया है।

loksabha election banner

2023 BMW M2 इंजन

2023 BMW M2 को अब ब्रांड की S58 पावर यूनिट मिलती है, वही इंजन जो वर्तमान M3 और M4  को भी पावर देता है। हालांकि M2 में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो चार्ज्ड इनलाइन-6 सिलेंडर इंजन को थोड़ा डी-ट्यून किया गया है, जो 453 bhp और 550  nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। वहीं इसके इंजन को या तो 6-स्पीड मैनुअल या 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाता है, जो पीछे के पहियों को पावर भेजता है।

2023 BMW M2 स्पीड

कंपनी ये दावा करती है कि मैनुअल गियरबॉक्स वाला एम 24.1 सेकंड में 0-60 मील प्रति घंटे (0-96 किमी/घंटा) की स्पीड पकड़ने में सक्षम है, जबकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस वेरिएंट इसे 3.9 सेकंड में स्पीड पूरा कर लेता है। 2023 एम2 में 250 किमी/घंटा की इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित स्पीड है, है, जिसे वैकल्पिक एम ड्राइवर पैक के साथ 284 किमी/घंटा तक बढ़ाया जा सकता है।

2023 BMW M2 डिजाइन

डिजाइन के मामले में इसमें सामने की ओर होरिजेंटल किडनी ग्रिल है, जिसके दोनों ओर एलईडी डीआरएल के साथ स्लिम एलईडी हेडलैंप हैं। वहीं इसके सामने वाले बंपर के बीच में एक बड़ा एयर डैम है, जिसके दोनों तरफ चौकोर हवा मिलती है। कार में 19-इंच फ्रंट और 20-इंच रियर व्हील्स है। इसमें स्लिम एलईडी टेल लाइट्स और डिफ्यूज़र और क्वाड-एग्जॉस्ट टिप्स के साथ स्क्वैश रियर बंपर भी है।

2023 BMW M2 फीचर्स

दूसरी पीढ़ी की बीएमडब्ल्यू एम2 को 5 कलर ऑप्शन एल्पाइन व्हाइट, सैफायर मेटैलिक, ब्रुकलिन ग्रे मैटेलिक, टोरंटो रेड मैटेलिक और एक नया ज़ैंडवॉर्ट ब्लू  के साथ पेश किया है।  बीएमडब्ल्यू एम 2 एम स्पोर्ट सीटों के साथ आता है, एम कार्बन बाल्टी सीटों के साथ एक ऑप्शन के साथ किया जाता है। M2 में 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड टेक के साथ 14.9-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और BMW का नवीनतम iDrive 8 सॉफ़्टवेयर और M-विशिष्ट कंट्रोल और कॉन्फ़िगरेशन जैसी सुविधाएं भी मिलती है।

ये भी पढ़ें- 

Hero Vida V1 Electric Scooter: अब नहीं होगी बैटरी खत्म होने की टेंशन, फटाफट चार्ज होता है हीरो का ये स्कूटर

गाड़ी के नंबर प्लेट टूट जाने या चोरी होने पर क्या करें? इन स्टेप को फॉलो करने पर मिल जाएगा नया Number Plate


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.