Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Raider 125: आज आ रही टीवीएस की 125cc बाइक, जानें क्या होगी संभावित कीमत, फीचर्स और इंजन डिटेल्स

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 10:06 AM (IST)

    2022 TVS Raider 125 बाइक आज भारत में लॉन्च होने वाली है। इसे दिवाली को ध्यान में रखते हुए लाया जा रहा है। आगामी रेडर एक 125cc बाइक है जिसमें सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसके पूरे फीचर्स नीचे देखें।

    Hero Image
    2022 TVS Raider Bike Launch Today, See Full Details (Representative Image)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। New TVS Raider 125: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS अपनी नई रेडर 125 बाइक को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसे आज भारतीय बाजार में पेश किया जा रहा है। बता दें कि यह 2021 में आई रेडर का अपडेटेड मॉडल है, जिसमें बहुत से नए फीचर्स को लाए जाने की बात कही जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि अपकमिंग रेडर 125 में क्या कुछ देखने को मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Raider में हो सकते हैं ये फीचर्स

    अपडेट के रूप में नई रेडर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में सबसे बड़ा अपडेट देखने को मिल सकता है। इसमें नए ब्लूटूथ-सक्षम 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को देखे जाने की उम्मीद है। इस क्लस्टर के साथ इसमें वॉयस असिस्टेंस, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एसएमएस अलर्ट, कॉल अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स को आसानी से हैंडल किया जा सकेगा।

    TVS Raider का लुक

    फीचर्स की तरह ही नए रेडर के लुक को भी अपडेट किया गया है। इसमें ग्राहकों को अतिरिक्त कलर ऑप्शन मिलेगा। साथ ही रोबोट-शैली का हेडलैम्प, शार्प एक्सटेंशन के साथ एक स्कल्प्ड फ्यूल टैंक, 17 इंच के अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फोर्क्स, मोनोशॉक और एक स्लीक टेल सेक्शन डिजाइन के तौर पर देखा जा सकता है। बेहतर राइडिंग के लिए बाइक में इको और पावर जैसे दो राइडिंग मोड भी मिलते हैं।

    TVS Raider का इंजन

    आगामी रेडर बाइक के पावरट्रेन में इसके बेस मॉडल की तुलना में ज्यादा अंतर नहीं किया गया है। इसमें ग्राहकों को 24.8cc वाला सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन मिलेगा है, जो 7,500rpm पर 11.2bhp की पावर और 6,000rpm पर 11.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक में फाइव-स्पीड गियरबॉक्स भी जुड़ा होगा। बाइक में 10-लीटर के फ्यूल टैंक दिया गया है जो 123kg के कर्ब वेट के साथ आएगा।

    TVS Raider की कीमत

    फिलाहल TVS Raider की सही कीमतों की जानकारी के लिए इसके लॉन्च होने तक इंतजार करना होगा। पहले से मौजूद रेडर मॉडल 93,489 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए मौजूद है। इस कारण अपकमिंग मॉडल इससे ज्यादा कीमत पर लॉन्च की जा सकती है।

    ये भी पढ़ें-

    पेट्रोल भराने की टेंशन हो जाएगी खत्म, अगर गाड़ी में लगा है ये इंजन तो फिर किस बात की चिंता!

    नाम नहीं सिर्फ 'लोगो' काफी है... जानिए कैसे मिली इन 5 सुपर लग्जरी कारों को उनकी पहचान