Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Isuzu D-Max और S-Cab भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत महज 7.84 लाख रुपये

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Wed, 14 Oct 2020 02:41 PM (IST)

    इसुजु D-Max को पांच वैरिएंट में उतारा गया है जिसमें D-Max Cab-Chassis की कीमत 7.84 लाख रुपये D-Max स्टैंडर्ड की कीमत 8.29 लाख रुपये S-Cab Standard की कीमत 9.82 लाख रुपये और S-Cab Hi-Ride की कीमत 10.07 लाख रुपये तय की गई है।

    Isuzu D-Max और S-Cab पिक-अप ट्रक की तस्वीर.( फोटो साभार: इसुजु)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Isuzu D-Max and S-Cab Launched: इसुजु इंडिया ने भारत में अपने पहले BS6 D-Max और S-Cab पिक-अप ट्रक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पांच वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 7.84 लाख रुपये से लेकर 10.07 लाख रुपये एक्स-शोरूम मुंबई तय की गई है। बताते चलें कि, D-Max रेंज के साथ कंपनी ने नया Super Strong वैरिएंट भी पेश किया है, जिसकी भार क्षमता 1,710kg तक की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सटीरियर में मिले बदलाव : BS6 इसुजु डी-मैक्स और एस-कैब के डिजाइन में नया ग्रिल, नया बोनट, रिडिजाइन किया गया फ्रंट और रियर बंपर, इंटीग्रेटिड टर्न इंडिकेटर्स के साथ नए हेडलैंप मिलते हैं। वहीं इसकी साइड प्रोफाइल काफी हद तक पहले की तरह ही दिखाई देती है। हालांकि इसमें दोबारा से डिज़ाइन किए गए व्हील दिए गए हैं।

    फीचर्स की लंबी सूची से लैस : कैबिन की बात करें तो ट्रक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वर्टीकल एयर वेंट और रोटरी कंट्रोल डायल के साथ कैबिन को काफी स्पेशियस बनाया गया है। इसके साथ ही गियर-शिफ्ट इंडिकेटर के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए नया MID (मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले),  एसी, टिल्ट एडजस्टमेंट के साथ पावर स्टीयरिंग, स्लाइडिंग को-ड्राइवर सीट को शामिल किया गया है। इसके अन्य फीचर्स में पावर विंडोज, सेंट्रल लॉकिंग और रियर एसी वेंट के साथ ब्रेक ओवरराइड सिस्टम भी शामिल है। 

    इंजन विकल्प : इसुजु डी-मैक्स और एस-कैब में में 2.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जिसमें वेरिएबल जियोमेट्रिक टर्बोचार्जर का प्रयोग किया गया है। यह इंजन 176 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 78 बीएचपी की पावर प्रदान करने में सक्षम है। जिसे पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 

    वैरिएंट सहित कीमत: इसुजु डी मैक्स को पांच वैरिएंट में उतारा गया है, जिसमें D-Max Cab-Chassis की कीमत 7.84 लाख रुपये, D-Max स्टैंडर्ड की कीमत 8.29 लाख रुपये, D-Max Super Strong की कीमत 8.39 लाख रुपये, S-Cab Standard की कीमत 9.82 लाख रुपये और S-Cab Hi-Ride की कीमत 10.07 लाख रुपये तय की गई है।