Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Hyundai Elite i20 में मिलेंगे मशीन कट एलॉय व्हील्स, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 05 Aug 2019 04:31 PM (IST)

    नई Hyundai i20 की टेस्टिंग के दौरान स्पाई शॉट तस्वीरें सामने आई हैं और इस अपकमिंग हैचबैक की कई जानकारियां भी सामने आई हैं

    नई Hyundai Elite i20 में मिलेंगे मशीन कट एलॉय व्हील्स, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai अपनी ब्रांड न्यू जनरेशन i20 की भारत में ही नहीं, बल्कि यूरोप और साउथ कोरिया में भी टेस्टिंग कर रही है। नई Hyundai i20 की टेस्टिंग के दौरान स्पाई शॉट तस्वीरें सामने आई हैं और इस अपकमिंग हैचबैक की कई जानकारियां भी सामने आई हैं। लेटेस्ट तस्वीर में 2020 i20 में नए एलॉय व्हील्स कैमरा में नजर आए हैं। मशीन कट एलॉय व्हील्स में नजर आई नई i20 टॉप वेरिएंट हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर Hyundai अपनी i20 में कई फीचर्स भी शामिल करने जा रही है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में लॉन्च होने के बाद नई Elite i20 अपने सेगमेंट में Toyota Glanza, Baleno और अपकमिंग Tata Altroz को कड़ी टक्कर देगी। हाई-एंड वेरिएंट्स में LED हेडलैंप्स के साथ LED डेटाइम रनिंगग लाइट्स दी जा सकती हैं। इसके अलावा नई i20 में एक स्पोर्टी एक्सटीरियर दिया जा सकता है।

    हेडलैंप क्लस्टर, फ्रंट ग्रिल, फ्रंट और रियर में ऊंचे बम्पर, टेल लैंप्स आदि दिए जाएंगे। साइड प्रोफाइल की बात करें तो तीसरी जनरेशन i20 मौजूदा मॉडल जैसी ही होगी और इसमें कोई डाइमेंशनल बदलाव नहीं किए जाएंगे। हालांकि, कंपनी कुछ कॉस्मैटिक बदलाव कर सकती है।

    इंटीरियर की बात करें तो इसमें संशोधित डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील्स दिए जाएंगे। इसके अलावा टॉप-रेंज मॉडल्स में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल किए जा सकते हैं और इसमें ब्लू लिंक कनेक्टिविटी फीचर्स भी दी जा सकती है, जो हाल ही में Venue में दी गई है।

    अगली जनरेशन Hyundai Elite i20 को 2020 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसमें मौजूदा 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देगी जो कि BSVI उत्सर्जन के अनुरूप होगी। वहीं, कंपनी इसमें 1.4 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी दे सकती है।

    Source

    यह भी पढ़ें:

    ऑटो इंडस्ट्री आगे उत्पादन में कर सकती है कटौती: रिपोर्ट

    Honda ने Activa 125, Grazia, Aviator और CB Shine को किया रिकॉल, जानें क्या आ रही खराबी

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप