Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Suzuki Gixxer 155 की लॉन्च से पहले तस्वीर लीक, जानें क्या होगा पहले से नया?

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jun 2019 06:06 PM (IST)

    Suzuki Motorcycle India अपनी Gixxer 155 facelift को इस साल लॉन्च करने वाली है। हालांकि इसकी तस्वीर सोशल मीडिया और ऑन लाइन इंटरनेट पर लीक हो गई है ...और पढ़ें

    Hero Image
    नई Suzuki Gixxer 155 की लॉन्च से पहले तस्वीर लीक, जानें क्या होगा पहले से नया?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Suzuki Motorcycle India अपनी Gixxer 155 facelift को इस साल लॉन्च करने वाली है। हालांकि, इसकी तस्वीर सोशल मीडिया और ऑन लाइन इंटरनेट पर लीक हो गई है। इन तस्वीरों को देखने के बाद यह पता चल रहा है कि 2019 Gixxer 155 नए लुक के साथ लॉन्च होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2019 Suzuki Gixxer की बिक्री Gixxer 250 के साथ शुरू होगी। यहां जानना जरूरी है कि ये दोनों ही मॉडल 2019 Suzuki Gixxer SF और Gixxer SF 250 के फॉलोअप हैं, जो हाल ही में लॉन्च हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield के हेल्मेट को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

    2019 Suzuki Gixxer 155 में आपको वही मस्कुलर डिजाइन देखने को मिलेगा। हालांकि, इसके फ्यूल टैंक को थोड़ा बदला गया है, जो बॉर्डर लाइन्स के साथ आएगा। इसमें सबसे बड़े बदलाव की बात करें, तो इसमें नया LED हेडलैंवप कलस्टर दिया गया है, जो पहले के मुकाबले ज्यादा मॉडर्न लुक और शार्प टच देगा। इसमें नया स्प्लिट सीट्स, रिवाइज्ड साइड पैनल्स और एग्जॉस्ट मफलर दिया जाएगा। इसके डिजिटल कंसोल में बदलाव देखने को मिल सकता है।

    Bajaj Pulsar 150 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

    इसके परफॉर्मेंस की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक 2019 Suzuki Gixxer 155 में मौजूदा वर्जन जैसा ही इंजन मिलेगा। इसमें पावर के लिए 154.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्शन इंजन दिया जा सकता है। इसका इंजन 13.9 bhp की मैक्सिमम पावर और 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट मिलेगा। वहीं, इसके दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया जाएगा। सुरक्षा के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा।

    2019 Suzuki Gixxer 155 मौजूदा वर्जन के मुकाबले महंगी होगी। इसकी संभावित कीमत करीब 92,000 एक्स-शोरूम कीमत होगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Yamaha FZ V3.0, TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar 160NS और Honda CB Hornet 160R जैसी बाइक्स से होगा। वहीं, Suzuki Gixxer 250 की अनुमानित कीमत करीब 1.5 लाख एक्स-शोरूम होगी।

    Photo Source: Rushlane

    यह भी पढें:

    सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

    10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

    ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

    ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कारण  

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप