Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होंडा की नई CB शाइन की बिक्री शुरू, इंजन में किये ये बदलाव

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 29 Mar 2017 01:30 PM (IST)

    होंडा ने अपनी CB शाइन की बिक्री शुरू कर दी है। होंडा ने इस बाइक के इंजन को BSIV मानकों से लैस किया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    होंडा की नई CB शाइन की बिक्री शुरू, इंजन में किये ये बदलाव

    नई दिल्ली। होंडा ने अपनी CB शाइन की बिक्री शुरू कर दी है। होंडा ने इस बाइक के इंजन को BSIV मानकों से लैस किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 56,034 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। सरकार के नए नियमों के अनुसार 1 अप्रैल 2017 से BSIV का अनुपालन और AHO सभी टू-व्हीलर्स में अनिवार्य हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    मॉडल एक्स शोरूम दिल्ली कीमत
    होंडा CB शाइन ड्रम ब्रैक 56,034 रुपए
    होंडा CB शाइन डिस्क ब्रैक 58,360 रुपए
    होंडा CB शाइन डिस्क ब्रैक CBS के साथ  61,283 रुपए

    2017 होंडा CB शाइन में फीचर्स के तौर पर नया क्रोम कार्बोरेटर कवर, फ्रंट डिस्क ब्रैक, एलॉय व्हील्स और कॉम्बी ब्रैक सिस्टम (CBS) से लैस किया गया है। यह बाइक 7 कलर ऑप्शन: स्पोर्ट्स रेड, रेबेल रेड, पर्ल अमेजिंग व्हाइट, मैप्पल ब्राउन, जेनी ग्रे, ब्लैक और एथ्लेटिक ब्लू दिया गया है। इस बाइक का फ्यूल टैंक 10.5 लीटर का है और 1 लीटर में यह बाइक 65 किलोमीटर तक का सफर तय कर लेती है।

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बाइक में 124.73CC का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है। यह इंजन 7500rpm पर 10.16bhp की पावर और 5500rpm पर 10.30Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 4 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इस बाइक की टॉप स्पीड 93 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

    इसे भी पढ़ें:- टाटा ने लॉन्च की नई Tigor, कीमत 4.70 लाख रूपए से शुरू

    इसे भी पढ़ें:- बजाज की नई प्लेटिना बिक्री के लिए तैयार, AHO फीचर से होगी लैस