Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति वैन में लगा 1250 सीसी सुपर बाइक का इंजन, गाड़ी की आवाज सुनकर नहीं होगा यकीन

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 26 May 2023 08:34 AM (IST)

    वीडियो में जब आप इस गाड़ी को देखेंगे और इसकी एग्जास्ट साउंड और स्पीड को देखेंगे तो आपको बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगेगा कि आप के बगल से मारुति ओमनी गुजर रही है। इस वीडियो को देख आपका दिन बन सकता है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Maruti Omini में लगा बाइक का इंजन

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति ओमनी देश की मोस्ट आईकॉनिक गाड़ी रही है, जिसने लोअर मिडल क्लास की जरूरतों को पूरा किया है। अधिकतर लोग मारुति ओमनी इसलिए खरीदते थे क्योंकि वह हैचबैक गाड़ी खरीदने में असमर्थ थे या फिर उनका उद्देश्य इस गाड़ी से कारोबार करने का था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज भी Maruti Omini Van इस्तेमाल स्कूल वैन, फूड डिलीवरी वैन, स्कूल वैन, सब्जी मंडी जैसी तमाम जगहों पर बिजनेस के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। मारुति के इस वैन का एक वीडियो इंटरनेट में काफी ट्रेंड कर रहा है, जहां इस गाड़ी में सुपर बाइक का इंजन लगाया गया है। जिसके बाद इसकी चाल पूरी तरह से बदल गई है। स्पोर्ट्स कार वाली इसकी एक्सजॉस्ट साउंड सुन आप बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि पास से कौन सी गाड़ी गुजरी है।

    आइए देखते हैं वीडियो में क्या कुछ खास?

    इस गाड़ी के साथ बहुत सारे लोग इनोवेशन करते रहते हैं। एक विदेशी शख्स एक ऐसी वैन के साथ सड़को पर रफ्तार भर रहा है, जिसमें 1250 सीसी की सुपरबाइक का इंजन लगा हुआ है। वीडियो में जब आप इस गाड़ी को देखेंगे और इसकी एग्जास्ट साउंड और स्पीड को देखेंगे तो आपको बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगेगा कि आप के बगल से मारुति ओमनी गुजर रही है। आइए देखते हैं वीडियो में क्या कुछ खास

    इस प्रीमियम बाइक के इंजन का किया गया इस्तेमाल

    ऑनलाइन वीडियो में सुजुकी GSXF सुपर बाइक की 1250 सीसी का इंजन को ओमनी में फिट किया, जिसे फुली कस्टमाइज किया गया है। वीडियो में गाड़ी का मालिक कहता है कि वह सुपर कैरी को पिछले 8- 9 साल से इस्तेमाल कर रहा है। गाड़ी के मालिक का कहना है कि उसने इसमें बाइक का इंजन नहीं फिट किया। ये उसे इस गाड़ी के पुराने मालिक से पहले से फिटेड मिलेगा। यही वजह है कि उसे यह सुपर कैरी वैन काफी पसंद आती है