Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 साल से ज्‍यादा पुरानी Rolls Royce को मिला बेहतरीन Vintage Car का खिताब, खत्‍म हुआ राजा महाराजाओं के दौरान की कारों का मेला

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 08:00 AM (IST)

    गुरुग्राम में 21 से 23 फरवरी 2025 के बीच Vintage Cars के मेले का आयोजन किया गया था। 21 Gun Salute की ओर से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में कई बेहतरीन कारों को शोकेस किया गया था। इस दौरान 125 से ज्‍यादा Vintage Cars में से किस गाड़ी को 11वें एडिशन का विजेता चुना गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Vintage Cars की रैली का 23 फरवरी को हुआ समापन।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दुनियाभर के साथ ही भारत में भी पुराने दौरान की बेहतरीन कारों और स्‍कूटर्स का काफी ज्‍यादा शौक है। 21 गन सेल्‍यूट कॉन्‍कोर्स डे एलिगेंस की ओर से दिल्‍ली एनसीआर में Vintage Cars के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसका समापन हो गया है। इस दौरान दुनिया के 35 देशों से आए एक्‍सपर्ट्स ने किस गाड़ी को इस साल सम्‍मानित किया। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुआ कार्यक्रम का आयोजन

    यह रैली न केवल दिल्ली, बल्कि भारत और पूरी दुनिया के विटेंज कारों और बाइक्‍स के शौकीनों के लिए एक खास मौका रहा। इस आयोजन में 125 से ज्यादा विंटेज और क्लासिक कारों के साथ ही कई मोटरसाइकिल और स्‍कूटर को भी शोकेस किया गया। इनमें कुछ ऐसे मॉडल्स भी शामिल हुए जो भारत के साथ ही दुनियाभर में भी बेहद कम संख्‍या में बचे हैं।

    कौन सी गाड़ी बनी विजेता

    इस कार्यक्रम के दौरान देशभर से कई कारों को कई कसौटियों पर परखा गया। लेकिन इनमें से 100 साल से ज्‍यादा पुरानी रोल्‍स रॉयस गाड़ी को इस संस्‍करण का विजेता चुना गया। मयूरभंज रियासत की 1992 की Rolls Royce Silver Ghost कार को विजेता बनाया गया। गाड़ी के मालिक धनराज गिडवानी ने बताया कि यह कार उनके पास साल 1992 से है और यह काफी खास गाड़ी है।

    शोकेस हुई बेहतरीन कारें

    इस आयोजन में प्रदर्शित की जाने वाली कारों में रेंज रोवर, मर्सिडीज, बेंटली, फोर्ड, MG और कई और ब्रांड्स की विंटेज कारें शामिल हुईं। इन कारों का हर एक हिस्सा, हर एक डिजाइन, और हर एक तकनीक किसी न किसी कई साल पहले की तकनीक को दिखाती हैं। यह आयोजन न केवल कार प्रेमियों के लिए, बल्कि उन लोगों के लिए भी एक अद्भुत अनुभव रहा जो मोटरिंग की इतिहास और संस्कृति में रुचि रखते हैं।

    ऑटोमोबाइल संरक्षण की महत्वपूर्ण पहल

    इस आयोजन की खास बात यह रही कि यहां न सिर्फ विंटेज कारों का जलवा देखने को मिला, बल्कि संगीत, पारम्परिक फैशन, विशेष कला-संस्कृति, पकवान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से एक समृद्ध ऐतिहासिक उत्सव का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम भारतीय राजसी विरासत, ऐतिहासिक मोटरिंग और आधुनिक समय की क्लासिक कारों के प्रति बढ़ते रुझान का एक शानदार संगम रहा। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से आयोजित यह आयोजन ने न केवल हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में महत्‍वूर्ण कदम है बल्कि ऑटोमोबाइल संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल भी है।