MG भारत में बेचती है एक से बढ़कर एक जबरदस्त कार, यहां देखिए पूरी लाइन-अप
भारत में एमजी अपनी डीजल पेट्रोल और इलेक्ट्रिक कारों को बेचती है। इनमें MG Gloster से लेकर Astor और ZS EV तक शामिल हैं। MG Astor कंपनी की फीचर लोडेड क ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। चाइनीज कार निर्माता कंपनी Morris Garages भारत में अपने कारोबार को बढ़ा रही है। मौजूदा समय में कंपनी के पास वैश्विक स्तर पर डीजल, पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और प्लग इन हाईब्रिड कार्स हैं। भारतीय बाजार में MG अपने कुछ मॉडल्स को बेचती है। हाल ही में उसने अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी MG Hector को नए अपडेट के साथ पेश किया है। आइए आपको MG की भारत में बिकने वाली कारों के बारे में बताते हैं।
.jpg)
MG Gloster
MG Gloster कंपनी की फुल साइज एसयूवी है। एमजी इसमें 2.0-लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन देती है जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 158.5 kW की पॉवर देने में सक्षम है। MG Gloster में ADAS के साथ 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी अपनी इस कार के लिए 3+3+3 पैकेज ऑफर है। इसमें तीन साल की रोड असिस्टेंस सपोर्ट, तीन लेबर फ्री पीरिऑडिक सर्विस और तीन साल की असीमित किलोमीटर की वारंटी शामिल है। आप इसे 32.60 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

MG Hector
कंपनी की ये एसयूवी कार स्टाइलिश डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। MG Hector को आप दो सीटिंग विकल्प के साथ खरीद सकते हैं। एमजी 5-सीटर कार को MG Hector जबकि इसके 7-सीटर वाले मॉडल को MG Hector Plus के नाम से बेचती है। ये दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है।
इसका 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। वहीं इसमें दूसरा 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड और पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट के साथ CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। आप इसे 15 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।
.jpg)
MG Astor
MG Astor कंपनी की फीचर लोडेड कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसके टॉप-स्पेक सैवी वेरिएंट में ADAS लेवल-2 फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही कंपनी MG Astor में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स ऑफर करती है। आप इसे 10.52 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।
(1).jpg)
MG ZS EV
भारत में एमजी की ये एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है। हाल ही में कंपनी ने MG ZS EV फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें 8 लेयर हेयरपिन मोटर का इस्तेमाल किया है जो कि, 176 PS की पावर प्रदान करता है। MG ZS EV को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 8.5 सेकंड्स का वक्त लगता है। कंपनी का दावा है कि ZS EV एक बार चार्ज होने पर 461 KM तक की रेंज देती है। आप इसे 21.99 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।