एक लाख रुपये से कम में घर ले आएं Maruti की ये कार, चेक करें कहां मिल रही है डील
मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। मारुति की सबसे अधिक पसंदीदा कार में से एक ऑल्टो को खरीद सकते हैं वो भी 1 लाख रुपये से कम की कीमत में। चलिए आपको इस डील के बारे में अधिक जानकारी देते हैं।(जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। वहीं मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। अगर आप अपने लिए एक नई कार नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप मारुति की सबसे अधिक पसंदीदा कार में से एक ऑल्टो को खरीद सकते हैं वो भी एक लाख से कम कीमत पर... तो चलिए, आपको बताते हैं कि आप इन कारों को कब और किस जगह से खरीद सकते हैं।
इंटीरियर
मार्केट में मारुति ऑल्टो छोटी कार में से एक है, जिसके कारण इस कार को अधिक पसंद किया जाता है। मारुति ऑल्टो एलएक्सआई एक बीएस-IV अनुरूप है। आपको बता दें, इस कार की कुल लंबाई 3495mm, चौड़ाई 1475mm और ऊंचाई सिर्फ 1460mm है। वहीं कार का व्हील बेस 2360 मिमी है । इस कार में कुल 4 लोगों के बैठने की जगह है। कार में केवल 160 मिमी का कम ग्राउंड क्लीयरेंस है।
एक्सटीरियर
कार के एक्सटीरियर काफी दमदार है। जिसके कारण इसे अधिक पसंद किया जाता है। Maruti Alto LXI स्टाइलिश एयर डक्ट को पूरी तरह से होल्ड करता है। इसमें फीचर्स के तौर पर फैब्रिक सीट्स, मोल्डेड कारपेट और डोर ट्रिम्स, लगेज कंपार्टमेंट के लिए कार्पेट, केबिन के लिए लैम्प, फ्रंट डोर्स पर पॉकेट्स, इलेक्ट्रॉनिक ट्रिप मीटर, फ्लोर रियर आदि मिलता है।
इंजन
इस कार में इंजन और माइलेज 0.8एल 3-सिलेंडर इन-लाइन एफसी पेट्रोल है। जो 0.8L FC इंजन 6200 RPM पर 46bhp की पीक पावर और 3000 RPM पर 62Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Alto LXI Noida
ये कार सेल के लिए नोएडा में उपलब्ध है। 2010की ये कार है और अब तक पेट्रोल से चलने वाली कार 119970 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसकी कीमत 65 हजार रुपये है।
Alto LXI Gurugram
ये कार सेल के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध है। 2008 की ये कार है। अब तक पेट्रोल से चलने वाली कार 86 523 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसकी कीमत 85 हजार रुपये है।
Alto LXI Faridabad
ये कार सेल के लिए फरीदाबाद में उपलब्ध है। 2010 की ये कार है। अब तक पेट्रोल से चलने वाली कार 147712 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसकी कीमत 89 हजार रुपये है।
नोट: ऊपर बताई गई जानकारी Truevalue वेबसाइट पर जानकारी के अनुसार है। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए बिना ऑनलाइन लेन-देन न करें। पुरानी कार खरीदते वक्त गाड़ी की कंडीशन और दस्तावेजों की जांच स्वयं करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।