Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं सबसे सस्ती डीजल इंजन वाली SUV कार, मात्र 9.45 लाख रुपये में मिलेगी जबरदस्त माइलेज वाली गाड़ी

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 09:27 PM (IST)

    लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दाम और फ्यूल एफिशिएंसी के चलते लोग अभी भी डीजल कारों को खरीदना पसंद करते हैं। Kia Sonet डीजल की कीमत 9.45 लाख रुपये से शुरू होकर 14.39 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है।( फाइल फोटो)।

    Hero Image
    list of affordable diesel engine cars in India

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में एसयूवी कारों के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दाम और फ्यूल एफिशिएंसी के चलते लोग अभी भी डीजल कारों को खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप 5 सबसे अफोर्डेबल डीजल इंजन वाली SUVs के तलाश में हैं तो हम अपने इस लेख में इनके बारे में ही बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Sonet

    Kia Sonet डीजल की कीमत 9.45 लाख रुपये से शुरू होकर 14.39 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो अधिकतम 100 पीएस की शक्ति और 240 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑफर किया गया है।

    Mahindra XUV300

    Mahindra XUV300 को कंपनी XUV300 के डीजल वेरिएंट को 9.9 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर बेचती है। इसके इंजन की बात करें तो ये 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 115 बीएचपी की शक्ति और 300 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

    Tata Nexon

    Tata Nexon डीजल की कीमत 10 लाख रुपये से 13.70 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच है। यह 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो 115 hp की शक्ति और 260 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    ​Hyundai Venue

    Hyundai Venue डीजल की कीमत 10.46 लाख रुपये से 13.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। ये 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन द्वारा संचालित है जो 116 hp की अधिकतम शक्ति और 250 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। इ इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

    Hyundai Creta

    Hyundai Creta डीजल को भारतीय बाजार में 11.96 लाख रुपये से लेकर 19.20 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर बेचा जा रहा है। इसमें 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है जो 116 hp की शक्ति और 250 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।