Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CES 2023: सोनी ने पेश की कैमरा और रडार से लैस Sony Afeela कार, मिलते हैं ये जबरदस्त फीचर्स

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Fri, 06 Jan 2023 12:20 PM (IST)

    CES 2023 इस साल होने वाले दुनिया के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रिक शो में इस बार इलेक्ट्रिक कार धमाल मचा रही हैं। इस बार Tesla BMW Sony Ford Ram Pickup जैसे कई ब्रांड अपने अपकमिंग मॉडलों को पेश कर रहे हैं।

    Hero Image
    CES 2023: Sony, BMW, Ford and Tesla Presenting Their EV

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लास वेगस (Las Vegas) में होने वाली कंज्यूमर इलेक्ट्रिक शो (CES) का आगाज 5 जनवरी, 2023 से हो चुका है और यह 8 जनवरी तक चलने वाला है। इलेक्ट्रिक गैजेट्स के साथ-साथ इस बार इस शो में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) को भी पेश किया जा रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर के कई दिग्गज खिलाड़ी इस शो में अपने इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मॉडल्स से पर्दा उठा रहे हैं। इसमें शानदार कार से लेकर पिकअप ट्रक तक शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ford के होंगे चार मॉडल्स

    CES 2023 में वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर्स अपने चार मॉडल्स को पेश करने वाली है। इसमें फोर्ड की F-150 लाइटनिंग, रिवियन की R1T, लॉर्डस्टाउन मोटर्स की एंड्योरेंस और GMC हमर EV पिकअप को रखा गया है। गौरतलब है कि GMC हमर EV पिकअप पहले से ही मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जा चुकी है। वहीं, बाकी मॉडल्स आने वाले दो-तीन सालों में बिक्री के लिए देखें जा सकते हैं।

    बीएमडब्ल्यू आई विजन डी (BMW i Vision Dee)

    जर्मन कार दिग्गज बीएमडब्ल्यू भी इस शो में अपने कॉन्सेप्ट कार की घोषणा कर रही है। बीएमडब्ल्यू आई विजन डी नाम से पेश होने वाले इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार में मिक्स्ड रियलिटी स्लाइडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, विंडस्क्रीन को अपने हिसाब से ट्यून किया जा सकता है। यह कार बीएमडब्ल्यू की "ई-इंक" तकनीक का उपयोग करेगी और 32 अलग-अलग रंगों में के विकल्प में उपलब्ध रहेगी।

    Sony की EV

    इस बार CES 2023 में जिस कंपनी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है, वह है टेक कंपनी Sony। यह कार निर्माता कंपनी Honda के साथ मिलकर अपनी पहली EV पेश करने वाली है। इलेक्ट्रॉनिक्स हेवीवेट क्वालकॉम में ऑटोमोटिव के प्रमुख के मुताबिक, यह एक संकेत है कि आने वाले सालों में "कार का पूर्ण परिवर्तन" दिखाई देगा।

    Ram पिकअप ट्रक

    जी हां, इस शो में इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रकों का दीदार भी हो रहा है। स्टेलेंटिस का ट्रक और वाणिज्यिक वाहन ब्रांड-राम पिकअप ट्रक CES 2023 में अपने ट्रकों को पेश कर रहा है।

    दूसरी तरफ, शेवरले सिल्वरैडो ईवी, जीएमसी सिएरा ईवी और टेस्ला के साइबरट्रक को रोल आउट करने के लिए भी निर्धारित किया गया है।

    ये भी पढ़ें-

    टायरों में दिखने लगी है दरार? कहीं खतरे की घंटी तो नहीं, जानें कब तक कर सकते है इसे अनदेखा

    स्पीड बढ़ने और कम होने पर अक्सर 'कांपती' है गाड़ी की स्टीयरिंग व्हील? न करें नजरअंदाज, ये हो सकती है वजह