Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year Ender 2024: इस साल इन चार बाइक्‍स ने ली बाजार से विदाई, जानें कौन कौन से मॉडल रहे शामिल

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 11:59 AM (IST)

    Year Ender 2024 भारतीय बाजार में वैसे तो हर साल कई नई बाइक्‍स को पेश और लॉन्‍च किया जाता है। लेकिन साल 2024 के दौरान कुछ ऐसी बाइक्‍स भी रहीं जिनको किसी न किसी कारण के चलते डिस्‍कंटीन्‍यू कर दिया गया। किस कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली किस बाइक को साल 2024 के दौरान हटा दिया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    साल 2024 में किस कंपनी की कौन सी बाइक की हुई विदाई, जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। साल 2024 भारत में वाहन निर्माताओं के लिए काफी व्‍यस्‍त साल रहा है। इस साल जहां कई नई बाइक्‍स को बाजार में लाया गया वहीं कुछ ऐसी बाइक्‍स भी रहीं जिनको बाजार से हटाया गया है। किस कंपनी की ओर से किस बाइक को इस साल बाजार से हटाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी बाइक्‍स को बाजार से हटाया गया

    रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2024 के दौरान भारतीय बाजार में चार बाइक्‍स को हटाया गया है। इनमें से एक बाइक जापानी वाहन निर्माता होंडा मोटरसाइकिल की है और तीन बाइक्‍स हीरो मोटोकॉर्प की हैं। इन कंपनियों ने भले ही साल में चार बाइक्‍स की बिक्री बंद की हो, लेकिन इनकी जगह ज्‍यादा बेहतर विकल्‍प बाजार में लाए गए हैं और कुछ बाइक्‍स को अगले साल आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Year Ender 2024: इस साल भारत से अलविदा हुई ये गाड़ियां, जानिए कौन-से मॉडल्स हुए बंद

    Honda ने हटाई ये बाइक

    जापानी दो पहिया निर्माता होंडा मोटरसाइकिल की ओर से भारतीय बाजार में वैसे तो कई बेहतरीन बाइक्‍स की बिक्री की जाती है लेकिन कंपनी ने साल 2024 के दौरान अपनी एक बाइक की बिक्री बंद कर दी है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से Honda X-Blade नाम की बाइक को बाजार से इस साल हटाया है। इस बाइक को पहली बार साल 2018 में लाया गया था। जिसे Honda CB Hornet 160 बाइक पर बनाया गया था। इसमें 162 सीसी का सिंंगल सिलेंडर इंजन दिया गया था और इसकी कीमत करीब 81 हजार रुपये थी।

    Hero Passion Xtec

    हीरो मोटोकॉर्प की ओर से कम बजट वाले सेगमेंट में वैसे तो कई बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। लेकिन इस साल कंपनी की ओर से Hero Passion Xtec बाइक को डिस्‍कंटीन्‍यू कर दिया गया है। बिक्री में लगातार कमी के कारण इस बाइक को बाजार से हटाया गया है। इसमें 113.2 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता था और इसकी एक्‍स शोरूम कीमत करीब 82 हजार रुपये थी।

    Hero Xpulse 200T

    हीरो मोटोकॉर्प की ओर से दूसरी बाइक के तौर पर Xpulse 200T बाइक को भी बाजार से हटाया गया है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए जाते थे, जिसमें डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर और ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी श‍ामिल थी। इसमें 199.5 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता था और इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपये थी। इसकी जगह नई एक्‍सट्रीम 210 लेगी।

    Hero Xtreme 200S 4V

    हीरो की ओर से तीसरी बाइक के तौर पर जिस बाइक को बाजार से हटाया गया है उसमें Hero Xtreme 200S 4V भी शामिल है। लगातार कम बिक्री के कारण इस बाइक को भी साल 2024 में बाजार से हटाया गया है। इसमें भी 200 सीसी की क्षमता का इंजन दिया जाता था और इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपये थी। इसकी जगह नई बाइक Xtreme 250R लेगी।

    यह भी पढ़ें- 31 December की रात New Year का जश्‍न मनाते हुए न करें ये चार गलतियां, Traffic Police कर सकती है कड़ी कार्रवाई