Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CNG भरवाते समय क्यों गाड़ी से उतरना जरूरी, जानिए इसके पीछे की असल वजह

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sat, 12 Nov 2022 07:49 AM (IST)

    कोई अनहोनी न हो इसलिए अतिरिक्त सुरक्षा रखने के लिए गाड़ी से उतरने के लिए कहा जाता है ताकि दुर्घटना के स्थिति में सभी लोग सही सलामत गाड़ी के बाहर रहें। इसके अलावा और भी कई कारण हैं जिनका जिक्र हम नीचे करने जा रहे हैं।

    Hero Image
    CNG Car में गैस भरवाते समय उतरना इसलिए जरूरी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आप लोगों में से कई लोगों ने सीएनजी गाड़ी में CNG भरवाया होगा या फिर सीएनजी भरवाते हुए देखा होगा। सीएनजी पंप पर एक चीज जो असहज लगती है वो है गाड़ी से उतरना। गाड़ी में कितने भी लोग क्यों न बैठें हो सीएनजी भरवाते समय सभी को उतरना पड़ता है। कई लोगों के मन में इसको लेकर सवाल है कि आखिर ऐसा क्यों होता है? जिसका जवाब हम नीचे देने जा रहे हैं और बताएंगे इसके असल कारणों को बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे का रहता है खतरा

    सीएनजी पंप पर सीएनजी भरने के कुछ गाइडलाइन होती हैं, जिसमें गाड़ी में गैस भरते समय गाड़ी में कोई भी न मौजूद हो ये ,सुनिश्चित करना है। कहा जाता है कि गैस भरते समय टैंक में लीकेज होने से या फिर अधिक गैस भरने से फटने का खतरा बना रहता है। इसलिए, कोई अनहोनी न हो इसलिए अतिरिक्त सुरक्षा रखने के लिए गाड़ी से उतरने के लिए कहा जाता है, ताकि दुर्घटना के स्थिति में सभी लोग सही सलामत गाड़ी के बाहर रहें।

    बाहर से सीएनजी किट लगवाना

    इस समय इंडियन मार्केट में बहुत सी ऐसी कारें हैं, जिसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट लगे हुए होते हैं। हालांकि, बहुत से लोग पेट्रोल या डीजल गाड़ी खरीदने के बाद सीएनजी की जरूरत को महसूस करते हैं और बाहर से सीएनजी किट लगवा लेते हैं। बाहर से सीएनजी किट लगवाने की राय इसलिए नहीं दी जाती है क्योंकि कई जगहों पर यह सेटिंग सही से नहीं हो पाती है, जिससे चलते गाड़ी में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। यही वजह है कि सीएनजी भरवाते समय गाड़ी से उतरने को कहा जाता है।

    यह भी पढ़ें

    स्टाइलिश लुक और एडवांस फीचर्स के साथ आई होंडा की ये दमदार कार, यहां पढ़ें डिटेल्स

    HOP Electric की किफायती OXO Electric Motorcycle के लिए मिल रहा टेस्ट राइड का मौका, जानें कब से होगी शुरू