Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजबूती, आराम या दाम, गाड़ी खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 08:00 PM (IST)

    गाड़ी खरीदते समय हर व्यक्ति की प्राथमिकता अलग-अलग होती है। कोई आराम ढूंढता है तो कोई मजबूती। किसी को बजट कार है तो कोई क्लास ढूंढता है। आइए जानते हैं कि कार खरीदते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

    Hero Image
    Tata की गाड़ियों को क्यों इतना पसंद करते हैं लोग...

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कार खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। साथ ही साथ आपको कुछ अहम चीजों को नजरअंदाज नहीं करना है। दरअसल, लोग पहली कार खरीदते समय कुछ जरूरी चीजों पर ध्यान देना ही भूल जाते हैं, जिसके चलते बाद में उन्हें तमाम परेशानियां उठानी पड़ती हैं। आपको कोई ऐसी दिक्कत न हो, इसके लिए कुछ अहम बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तय करें अपनी प्राथमिकता

    नई कार खरीदने से पहले आपको अपनी जरूरत तय करनी पड़ेगी। कार बड़ी फैमिली के लिए चाहिए या फिर छोटी फैमिली के लिए, इसका भी ध्यान रखना जरूरी है। अगर आपकी फैमिली बड़ी है, तब आपके लिए एमपीवी या एसयूवी के लिए जाना चाहिए। छोटी फैमिली के लिए हैचबैक और सेडान आपके लिए बेस्ट रहेगी। अगर शौक में आपने बड़ी गाड़ी ले ली तो यह आप पर ज्यादा बोझ डालेगी, क्योंकि इसके रख-रखाव भी अधिक होता है। 

    सेफ्टी में कोई समझौता नहीं

    कारों में सेफ्टी फीचर्स होना बेहद जरूरी है, क्योंकि इनके बगैर कार सेफ्टी का कोई मतलब नहीं होता। आप जो कार खरीदना चाहते हैं, उसमें सभी मॉडर्न और जरूरी सेफ्टी फीचर्स होने चाहिए। ऐसा न हो तो वो कार खरीदना बेकार है। कम से कम डुअल फ्रंट एयर बैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हिल असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स गाड़ी में जरूर हों। ये फीचर्स आपको और आपकी फैमिली को सुरक्षित रखते हैं।

    कीमत

    अगर आपकी पसंदीदा कार का मॉडल आपके बजट से बाहर है तो आप लो-वेरिएंट की कार पर फोकस करें। शो ऑफ करने की कोशिश में आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। बाजार में किसी भी कार का टॉप मॉडल सबसे महंगा होता है। जैसे-जैसे आप नीचे आएंगे, इसकी कीमत में कमी आती जाती है। लेकिन कीमत के फेर में सेफ्टी और जरूरत से समझौता न करें। बेस मॉडल में सबसे कम फीचर्स होते हैं, कई बार इनमें सुरक्षा के मानक भी बहुत कमजोर होते हैं। यह तय करें कि कौन-सा वेरिएंट आपके बजट में फिट हो जाएगा जिसमें आपकी जरूरत के हिसाब से सभी फीचर्स शामिल हों।

    फीचर्स में भरमार

    कार के मजबूत होने का मतलब ये नहीं है कि आपको आराम से समझौता करना चहिए। मजबूती के साथ-साथ इसमें कार के अंदर बैठने वाले लोगों के आराम का खास ध्यान रखना होता है। नई जनरेशन की कारों को अलग तरीके से डीजाइन किया जा रहा है, ताकि लोगों को आराम मिल सके। 

    इंजन

    किसी भी कार की पहचान उसके इंजन से होती है। टाटा की कारों में शुरु से ही दमदार इंजन मिलता है। जो इसे काफी अलग बनाती है। अब समय के साथ टाटा ने और बढ़ोतरी कर ली है । जिसके कारण अब और नई तकनीकी इंजन के साथ इसकी कारें आती है। यह स्पष्ट है कि टाटा की कारें भविष्य के लिए तैयार हैं। कंपनी अब इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च कर रही है।