Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों खराब होती है Car की Clutch Plate? ड्राइवर क्या करते है 4 गलतियां

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 02:00 PM (IST)

    Clutch Plate Maintenance अगर कार ड्राइव के दौरान क्लच और गियर का सही से इस्तेमाल नहीं किया जाए तो उसका क्लच प्लेट जल्दी खराब हो सकता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको ऐसी 4 गलतियों के बारे में बता रहे हैं जिसे ड्राइवर कार ड्राइव के दौरान करते हैं। इन गलतियों की वजह से कार मालिक को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ता है।

    Hero Image
    क्यों जल्दी खराब होती है कार की क्लच प्लेट?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले हाल के समय में भारत की सड़कों पर कारों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। इसके बावजूद देश में एक्सपीरियंस ड्राइवर्स की कमी है। दरअसल, बहुत से ऐसे ड्राइवर है, जिन्होंने अपनी पहली कार खरीदी है। यह कार को ड्राइव करते वक्त कुछ मामूली गलतियां कर बैठते है, जिसका उन्हें आगे चलकर बड़े नुकसान का सामना करना पड़ता है वो है कार के क्लच प्लेट का खराब होना। इसे ठीक करवाने में मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको कार ड्राइव (driving mistakes) करने के दौरान एकदम नहीं करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार की क्लच प्लेट खराब होने के कारण

    1. बेवजह न दबाएं क्लच प्लेट

    अक्सर ड्राइव कार ड्राइविंग के दौरान अपना एक पैर ब्रेक और रेस के ऊपर रखते हैं और अपना दूसरा पैर क्लच के ऊपर रखते हैं। वहीं, ब्रेक और रेस वाला पैर तो जरूरत के हिसाब से शिफ्ट होता रहता है, लेकिन क्लच पर रखा हुआ पैर एक ही जगह पर टिका हुआ होता है। जिसकी वजह से क्लच हल्का सा दबा हुआ रहता है, इस वजह से कार की क्लच प्लेट के खराब (clutch plate failure) होने की वजह बढ़ जाती है।

    2. आराम से करें गियर शिफ्ट

    हमेशा गियर को आराम से शिफ्ट करना चाहिए। बहुत से ऐसे ड्राइवर होते हैं, जो कार को स्टार्ट करके पहला, दूसरा, तीसरे गियर में कार को चलाने के बजाय सीधे पांचवें पर शिफ्ट कर देते हैं। इतना ही नहीं, जब उन्हें कार को रोकना होता है तो वह पांचवें गियर से सीधा पहले गियर पर कार को शिफ्ट कर देते हैं। ड्राइवर के जरिए की जाने वाली इस गलती की वजह से कार के क्लच प्लेट के खराब (Car clutch damage) होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। साथ ही गियरबॉक्स भी पूरा खराब हो सकता है।

    3. एक साथ न दबाएं रेस और क्लच

    हाल के समय में युवा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए कार के क्लच और रेस को एक साथ दबा देते हैं। ऐसा करने पर कार अपनी जगह पर ही खड़ी रहती है, लेकिन उससे जोर की आवाज भी आती है। कार से जोर की आवाज आने पर लोग उसकी तरफ देखने लगते हैं। भले में यह देखने में काफी कूल लगता हो, लेकिन इसका काफी बुरा असर कार के क्लच प्लेट पर पड़ता है।

    4. कार की नियमित करें देखभाल

    आपको अपनी कार का नियमित रूप से देखभाल करनी चाहिए। नियमित कार की देखभाल करने से उसका तेल और फिल्टर समय पर बदलता है, जो कार के इंजन के साथ ही क्लच प्लेट के लिए काफी लाभदायक होता है। इस वजह से आपकी कार की क्लच-प्लेट जल्दी खराब नहीं होती है।

    यह भी पढ़ें- अगर आप भी जा रहे हैं कार से लंबे सफर पर, ड्राइविंग के समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होंगे परेशान