Car Driving Tips: अगर आप भी जा रहे हैं कार से लंबे सफर पर, ड्राइविंग के समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होंगे परेशान
Car driving Tips देश और दुनियाभर में लोग अक्सर अपनी कार से कई किलोमीटर का सफर तय करते हैं। दिन और रात के समय गाड़ी से सफर करने पर अलग अलग अनुभव भी मिलते हैं। अगर आप भी अपनी गाड़ी से लंबे सफर की तैयारी कर रहे हैं तो ड्राइविंग के समय किन बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जब भी हम किसी सफर पर जाते हैं तो कोशिश करते हैं कि अपने वाहन से यात्रा करें जिससे हम अपने डेस्टिनेशन पर समय पर पहुंच जाते हैं। कोई अपने दोस्तों संग, तो कोई अपने परिवार संग और कई लोग तो अकेले ही ट्रैवल करते हैं। अगर बात लंबी दूरी की ट्रैवलिंग की हो तो हमारे लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। अगर आप भी अपनी कार से लंबे सफर पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों को जान लेना चाहिए जिससे आपको सफर के दौरान (Car Driving Tips) कोई दिक्कत न हो। आप इस खबर में उन बातों को जान सकते हैं।
टायर का रखें ध्यान
अगर आप भी किसी टूर पर जा रहे हैं तो सबसे पहले अपनी कार के टायर्स जरूर चेक करें। देखें कि टायर में एयर प्रेशर कम तो नहीं है या किसी तरह का कोई पंचर तो नहीं है। टायर का घिसा होना आपके लिए किसी दुर्घटना को आमंत्रण भी दे सकता है। ध्यान रखें कि टायर में दरार न हो और न ही टायर घिसे हों। वरना आपको सफर के बीच में भी दिकक्त हो सकती है।
टूल्स और मेडिकल किट रखना न भूलें
अपनी कार से लंबे सफर पर जा रहे हैं तो अपनी कार में सेफ्टी टूल्स रखना न भूलें। मेडिकल किट जरूर रखें ताकि किसी स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आपको परेशानी न हो। आप अपनी कार में एक्स्ट्रा टायर के साथ ही पंचर रिपेयर किट को भी जरूर रखें।
लाइट्स और इंडीकेटर्स का करें इस्तेमाल
कई बार दिन के साथ ही रात के समय भी सफर करना पड़ता है। इसलिए लाइट्स के साथ ही इंडीकेटर्स का सही तरह से इस्तेमाल जरूर करें। घर से निकलने से पहले यह जरूर चेक करना चाहिए कि क्या गाड़ी की सभी लाइट्स और इंडीकेटर्स सही तरह से काम कर रहे हैं या नहीं। अगर कोई परेशानी हो तो उसे ठीक करवाना चाहिए।
हाई बीम से बचें
आमतौर पर लोग कार चलाते समय हाई बीम पर ही कार चलाते हैं। शहर के साथ ही हाइवे पर हाई बीम में गाड़ी चलाना न सिर्फ आपके लिए बल्कि सामने से आने वाले वाहनों के लिए भी खतरे को बढ़ा सकता है। इसलिए कार को लो बीम पर ही चलाना बेहतर रहता है। किसी भी मौसम के दौरान रात के समय कार चलाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।