Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Mileage: गर्मियों में क्यों घट जाती है कार की माइलेज? वजह जान हो जाएंगे हैरान

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 02:00 PM (IST)

    Car Mileage Tips गर्मी के मौसम में कार कम माइलेज देने लगती है जिसकी वजह से कार चालक परेशान रहते हैं। आखिरकार ऐसा क्या होता है जो गर्मी का मौसम आते ही कार की माइलेज कम हो जाती है। बहुत से लोगों को इस सवाल का जवाब पता नहीं होगा। जिसे देखते हुए हम यहां पर बता रहे हैं कि गर्मियों में कार का माइलेज कम क्यों हो जाता है?

    Hero Image
    गर्मियों में कार की माइलेज क्यों हो जाती है कम?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियां खत्म होने वाली है और गर्मियों का मौसम आने वाला है। गर्मियों का मौसम आते ही कार की माइलेज भी कम हो जाती है। जिसका सामना हर कार मालिक को करना पड़ता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको गर्मियों में कार की माइलेज आखिर कम क्यों हो जाती है और इसके पीछे के कारण क्या होते हैं। आइए विस्तार में इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. एयर कंडीशनिंग का ज्याद इस्तेमाल

    गर्मियों में कार के एसी का इस्तेमाल बढ़ जाता है, जो कर के इंजन पर ज्यादा दबाव डालती है। एसी का इस्तेमाल करने से इंजन को ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होती है, जिससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और जिसका सीधा असर माइलेज (car mileage in summer) पर पड़ता है।

    2. गर्मी में इंजन का ज्यादा गर्म होना

    गर्मी के मौसम में कार का इंजन बहुत जल्दी और ज्यादा गर्म हो जाता है। जब इंजन ज्यादा तापमान पर काम करता है, तो उसे ठंडा रखने के लिए इंजन के कंपोनेंट्स ज्यादा मेहनत करते हैं। इससे इंजन की कार्य करने की क्षमता भी कम हो जाती है। इसकी वजह से वह ज्यादा फ्यूल की खपत करता है और इस वजह से कार का माइलेज कम (fuel efficiency drop) हो जाता है।

    3. टायर का अधिक गर्म होना

    गर्मी के मौसम में केवल कार ही नहीं बल्कि सड़क भी गर्म (high temperature impact) हो जाती है, जिससे टायर का तापमान बढ़ जाता है। टायर के ज्यादा गर्म होने पर ज्यादा घर्षण होता है, जो कार के वजन को बढ़ाता है और ज्यादा फ्यूल की खपत होती है। वहीं, टायर का दबाव कम होने पर माइलेज भी कम हो जाता है।

    4. तेज गति और ट्रैफिक जाम

    गर्मियों में लोग लंबे समय तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहने के कारण लगातार इंजन को ऑन रखते हैं, जिसका असर इंजन की इन्फ्यूल फ्लो पर असर पड़ता है। गर्मी और ट्रैफिक के कारण कार को धीमी गति से चलाने या बार-बार रुकने से माइलेज पर बुरा असर पड़ता है।

    5. एयर फिल्टर जल्दी गंदा होना

    गर्मियों में धूल और गंदगी ज्यादा होती है, जिसकी वजह से एयर फिल्टर जल्दी गंदा भी जाता है। एयर फिल्टर के गंदा होने पर इंजन को सही मात्रा में हवा नहीं पहुंच पाती है, जिसकी वजह से इंजन सही से काम नहीं कर पाता है और फ्यूल का ज्यादा इस्तेमाल करने लगता है। इसकी वजह से भी गर्मी के मौसम में कार का माइलेज कम हो जाता है।

    यह भी पढ़ें- क्यों खराब होती है Car की Clutch Plate? ड्राइवर क्या करते है 4 गलतियां