सफर को शानदार बनाती हैं ये 4 फीचर्स, ड्राइविंग के दौरान नहीं होगी थकान
लॉन्ग ड्राइव करते समय शरीर थक जाता है जिसके कारण भारी दुर्घटना हो सकती है। हालांकि गाड़ी में कुछ फीचर्स होते हैं जो बेहतरीन कम्फर्ट देते हैं और आपकी ड ...और पढ़ें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कुछ लोग ट्रिप पर जाने के लिए या फिर किसी लॉन्ग ड्राइव के लिए खुद से गाड़ी चलाकर जाना पसंद करते हैं। हालांकि, लॉन्ग ड्राइव होने के चलते शरीर में थकान होने लगती है। हालांकि, गाड़ी में कई ऐसी एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जिसके इस्तेमाल करने से ड्राइविंग के दौरान आपको थकान महसूस नहीं होगी। आइये जानते हैं उन खास फीचर्स के बारे में

क्रूज कंट्रोल सिस्टम
क्रूज कंट्रोल सिस्टम इस समय अधिकतर गाड़ियों में देखने को मिलती है, वहीं कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी ये फीचर देखने को मिल सकता है। आप क्रूज कन्ट्रोल फीचर की मदद से बिना एक्सेलरेटर दबाए और गियर बदले लंबा सफर तय कर सकते हैं। इस मोड पर कार खुद ही स्पीड मेनटेन करती है और आप जब चाहें इस मोड़ को हटा सकते हैं। ड्राइविंग के दौरान क्रूज कंट्रोल की मदद से आप अपने दिमाग को और बॉडी को रेस्ट दे सकते हैं।
कूलिंग सीट्स
कूलिंग सीट्स फीचर प्रीमियम गाड़ियों में देखने को मिलती हैं। इस फीचर्स में सीट के अंदर ठंडी हवा निकलती है, जो ड्राइविंग के दौरान आपको काफी कंफर्टेबल महसूस कराती है और फ्रेश महसूस करती हैं।
ऑटो मैटिक गियबॉक्स
इस समय इंडियन मार्केट में कई ऑटोमैटिक कारें मौजूद हैं। ऑटोमैटिक गाड़ियों में आपको बार-बार क्लच, गियर और एक्सिलेटर नहीं दबाना पड़ता है। इसके लिए आपको सिर्फ मोड चेंज करने की आवश्यकता होती है।
इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स
इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स को आप एक बटन क्लिक करके ही अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। ड्राइविंग के दौरान आपको इस सीट को एडजस्ट करने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। बस एक बटन दबाते ही आप अपनी पसंदीदा पोजीशन सेट कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।