कब और कैसे बदलें कार के इंजन का Spark Plug? रिप्लेस करते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान
Spark Plug Maintenance सही समय पर कार के इंजन का स्पार्क प्लग बदलने पर उसकी परफॉर्मेंस में सुधार होने के साथ ही फ्यूल एफिशिएंसी बेहतर होती है। वहीं इसे समय-समय पर बदलना जरूरी है ताकि आपकी कार के इंजन में किसी तरह की समस्या न हो और वह सही से काम करें। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि कार के इंजन के स्पार्क प्लग को कब बदलना चाहिए।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कार के इंजन में स्पार्क प्लग (Spark Plug) काफी जरूरी पार्ट होता है। यह इंटेक एयर-फ्यूल मिक्सर को जलाने का काम करता है। अगर यह सही से काम नहीं करें तो इंजन की पावर और फ्यूल की खपत पर सीधा असर पड़ता है। समय के साथ स्पार्क प्लग अपनी कैपेसिटी को खो देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें रिप्लेस करना जरूरी हो जाता है। यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि आपको कब और कैसे स्पार्क प्लग को बदलना चाहिए और इसे रिप्लेस करने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
कब बदलें स्पार्क प्लग?
कार के इंजन के स्पार्क प्लग को सामान्यतः 30,000 से 50,000 किलोमीटर चलने के बाद बदलने की सलाह दी जाती है। वहीं, ऑटोमेकर मॉडल के आधार पर इसे बदलने का समय अलग-अलग देती है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि स्पार्क प्लग को बदलने के लिए इंजन से क्या संकेत मिलते हैं।
- इंजन में मिसफायरिंग: अगर इंजन सही से काम नहीं कर रहा है गाड़ी अचानक से रुक जाती है, तो यह स्पार्क प्लग के खराब होने का संकेत हो सकता है।
- फ्यूल की ज्यादा खपत: अगर आपकी कार पहले से कम माइलेज या सामान्य से ज्यादा फ्यूल की खपत कर रही है, तो आपको स्पार्क प्लग को जरूर चेक करना चाहिए।
- कार का स्टार्ट न होना: अगर सुबह के समय कार को स्टार्ट होने में समस्या आ रही है, तो यह स्पार्क प्लग के खराब होने की वजह हो सकती है।
- इंजन परफॉर्मेंस में कमी: जब स्पार्क प्लग खराब हो जाता है, तो इंजन की पावर कम हो सकती है। इससे आपको ड्राइविंग में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
स्पार्क प्लग बदलते समय इन बातों का ध्यान रखें
- सही स्पार्क प्लग का चयन करें: अलग-अलग कार मॉडल के लिए अलग-अलग तरह के स्पार्क प्लग होते हैं। अपनी कार के मैनुअल के अनुसार ही स्पार्क प्लग का चुनाव करें।
- गेप को सही से सेट करना: स्पार्क प्लग को बदलते समय इसके गेप (Electrode gap) को सही से सेट करना जरूरी होता है। यह स्पार्क प्लग के दोनों इलेक्ट्रोड के बीच की दूरी होती है। गलत गेप से इंजन की परफॉर्मेंस और भी ज्यादा खराब हो जाती है।
- सही टूल्स का इस्तेमाल करें: कार के इंजन के स्पार्क प्लग को बदलते समय सही टूल्स का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। इसे बदलने के लिए रिंच और स्पार्क प्लग गेज की जरूरत होती है। प्लग को हल्के हाथों से फिट करें, क्योंकि ज्यादा टाइट हो जाने पर इंजन हेड या प्लग को नुकसान हो सकता है।
- इंजन ठंडा होना चाहिए: जब भी स्पार्क प्लग को बदले तो इस बात का ध्यान रखें कि इंजन पूरी तरह से ठंडा हो। दरअसल, गर्म इंजन पर काम करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है और इंजन के अन्य हिस्सों को भी नुकसान पहुंच सकता है।
- इंजन के आसपास की सफाई: स्पार्क प्लग को बदलते समय इंजन के आसपास की जगह को अच्छी तरह से साफ कर लें, ताकि कोई गंदगी इंजन में न गिर जाएं।
- कार के मैन्युअल का पालन करें: हर कार का मैन्युअल अलग-अलग होता है और इसमें स्पार्क प्लग को बदलने की प्रक्रिया भी सही दी जाती है। इसे ध्यान से पढ़ें और उसी के मुताबिक स्पार्क प्लग को बदलें।
यह भी पढ़ें- कितना चलाने के बाद चेंज कर देना चाहिए गाड़ी का टायर, बदलवाते समय रखें इन बातों का ध्यान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।