Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Care Tips: कार के बैटरी टर्मिनल्स को कब और कैसे करना चाहिए साफ? यहां जानिए पूरा प्रोसेस

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 09:30 AM (IST)

    Car Care Tips कार खरीदने के बाद उसकी देखभाल करना काफी जरूरी है। अपने इस लेख में हम इससे संबंधित ही एक जानकारी देने वाले हैं। बैटरी टर्मिनल जंग के प्रति अत्यधिक संवेदनशील होते हैं। हम जानेंगे कि इन्हे कब और कैसे साफ किया जाना चाहिए जिससे हमारी कार में कोई नुकसान न हो पाए। आइए पूरे प्रोसेस के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    आइए जान लेते हैं कि कार से बैटरी टर्मिनल्स की सफाई कैसे की जा सकती है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कार खरीदने के बाद उसकी देखभाल करना काफी जरूरी है। अपने इस लेख में हम इससे संबंधित ही एक जानकारी देने वाले हैं। दरअसल, कार के कुछ हिस्सों में अक्सर अवशेष जमा हो जाते हैं, जिससे वह हिस्सा खराब हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन अवशेषों को अगर समय रहते नहीं हटाया गया, तो कार में जंग लगने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बैटरी टर्मिनल जंग के प्रति अत्यधिक संवेदनशील होते हैं। हम जानेंगे कि इन्हे कब और कैसे साफ किया जाना चाहिए, जिससे हमारी कार में कोई नुकसान न हो पाए।

    कैसे पता करें?

    आपने अक्सर कारों में बैटरी टर्मिनलों के आसपास एक सफेद अवशेष देखा होगा। अगर आपकी कार में बैटरी के टर्मिनल पर ऐसा कुछ दिखता है, तो समझ जाइए कि इसे साफ करने जरूरत है। इसके लिए आपको एक टूथब्रश, पानी, बेकिंग सोडा, स्टील वूल, सुखाने के लिए कपड़े का कोई टुकड़ा और पेट्रोलियम जेली की जरूरत पड़ेगी।

    यह भी पढ़ें- ड्राइविंग सीखने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं ये टॉप 5 Used Cars, आसानी से बजट में भी हो जाएंगी फिट

    बैटरी टर्मिनल की सफाई कैसे करें?

    बैटरी टर्मिनल को साफ करने की प्रक्रिया काफी सरल है। हालांकि इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए उचित तकनीक का उपयोग करना जरूरी है। आइए इसे स्टेप-बाय-स्टेप समझ लेते हैं-

    1. सबसे पहले आपको कार बंद करनी है।
    2. एक रिंच की मदद से आप टर्मिनलों को बैटरी से निकाल दें।
    3. इसके बाद देखें कि बैटरी को कोई क्षति तो नहीं हुई है।बैटरी में कोई टूट-फूट हुई है तो इसे पूर तरह से बदल दें।
    4. आपको टर्मिनलों और केबल क्लैंप पर एक सफेद पदार्थ देखने को मिलेगा, जिसे साफ करना है।
    5. इसके लिए एक छोटा सा बर्तन और थोड़ा बेकिंग सोडा लें।
    6. सोडा में थोड़ी मात्रा में पानी को तब तक मिलाएं जब तक पेस्ट न बन जाए।
    7. पेस्ट को क्लैंप और टर्मिनलों पर लगाने के लिए टूथब्रश का उपयोग करें।
    8. जब तक ये सफेद अवशेष गायब न हो जाए तब तक ब्रश को जोर से रगड़ते रहें।
    9. स्टील वूल का उपयोग स्क्रबिंग के लिए भी किया जा सकता है।
    10. आपको लग जाए की बैटरी के टर्मिनल ढंग से साफ हो गए हैं, तो इसे कपड़े के टुकड़े का उपयोग करके सुखा लें।
    11. पेट्रोलियम जेली को टर्मिनल और क्लैंप पर लगाकर आप आगे क्षरण होने से रोक सकते हैं।
    12. इसके बाद बैटरी को फिर से पहले की तरह फिट कर दें।

    इस तरह आप कार की बैटरी का ध्यान रख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Japan Mobility Show 2023 में Suzuki ने पेश की किफायती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देगी 230 KM की रेंज