Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंसी या फिर प्रेशर हार्न बजाने पर ट्रैफिक पुलिस लेगी सख्त एक्शन, कटेगा इतने का चालान

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 02 Sep 2023 11:30 AM (IST)

    आपने कई बार ट्रकों या कारों में पंखे के हॉर्न की आवाज सुनी होगी जो काफी तेज और परेशान करने वाली होती है । अगर किसी वाहन में ऐसा फैंसी सायरन और प्रेशर हॉर्न लगा हो तो पुलिस तुरंत उसे रोककर चालान काट देती है क्योकि ये भी अवैध संशोधनों की सूची में आती है। इसपर शुरुआती चालान 500 रुपये से शुरु हो जाता है।

    Hero Image
    प्रेशर हार्न लगवाने पर कटता है इतने हजार का चालान

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कार मालिक हैं और आप चाहते हैं कि बिना मतलब का आपके गाड़ी का चालान न कटे तो बस थोड़ा सा सतर्क होनी की जरूरत है। बहुत से लोगों को पता नहीं होता है कि गाड़ी को मॉडिफाई करवाने पर चालान कटता है। बाहर बाजार में गाड़ी को और भी अट्रैक्टिव बनाने और अटेंशन पाने के लिए कई इक्यूपमेंट मिलते हैं। इसमें एक फैंसी हार्न का नाम भी शामिल है। अगर आप अपनी गाड़ी का हार्न चेंज करवाते हैं और उसके बदले में फैंसी हार्न लगवाते हैं तो आपको भारी भरकम चालान का सामना करना पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंसी हॉर्न

    आपने कई बार ट्रकों या कारों में पंखे के हॉर्न की आवाज सुनी होगी जो काफी तेज और परेशान करने वाली होती है । अगर किसी वाहन में ऐसा फैंसी सायरन और प्रेशर हॉर्न लगा हो तो पुलिस तुरंत उसे रोककर चालान काट देती है, क्योकि ये भी अवैध संशोधनों की सूची में आती है। इसपर शुरुआती चालान 500 रुपये से शुरु हो जाता है।

    अवैध एक्सेसरीज के इस्तेमाल से बचें

    आपको बता दे वाहन निर्माता कंपनी अपने वाहनों में दिए जाने वाले सभी फीचर्स को सरकार द्वारा निर्देशित मानकों और वाहन मालिक के साथ-साथ अन्य लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शामिल किया गया है। इसलिए आपको वाहनों में किसी भी तरह का अवैध एक्सेसरीज का इस्तेमाल नहीं करना चहिए। कई लोग दिखावे के चक्कर में अपनी कार और बाइक में फैन्सी हॉर्न लगवा लेते हैं। जिसके बाद उनको इसका हर्जाना भुगतना पड़ता है।

    मोटर व्हीकल एक्ट

    इसके कारण आपके साथ -साथ आपके आस -पास के लोगों को भी परेशानी होती है। मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में जोड़े गए नए प्रावधानों के मुताबिक किसी भी वाहन में अलग से प्रेशर हॉर्न लगाना गैरकानूनी है।

    प्रेशर हार्न पर इतने का कटता है चालान

    अगर आप अपने हॉर्न को बाहर मार्केट से चेंज करवाते हैं और उसकी ध्वनी काफी तेज होती है तो उसे फैंसी प्रेशर हॉर्न की नजर से देखा जाता है। ऐसे लोगों को देखते ही रोक लेती है ट्रैफिक पुलिस। चालान की बात करें तो नियमों का उल्लंघन करने पर 10 हजार रुपये का भारी भरकम चालान कट जाता है। इसके साथ-साथ पुलिस हॉर्न भी निकाल लेती है। इसलिए सलाह दी जाती है कि गाड़ियों प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे सड़क पर चल रहे अन्य लोगों को भी काफी समस्या होती है।

    comedy show banner
    comedy show banner