प्रेशर हार्न लगे वाहनों से परेशानी
शहर में युवा दो पहिया वाहनों में प्रेशर हार्न लगाकर लोगों को परेशान करते हैं।

संवाद सहयोगी, कपूरथला
शहर में युवा दो पहिया वाहनों में प्रेशर हार्न लगाकर सड़कों पर घूमते नजर आते हैं। प्रेशर हार्न की वजह से लोगों को डर के साथ-साथ परेशानी झेलनी पड़ रही है। हाईकोर्ट की ओर से वाहनों में प्रेशर हार्न लगाने पर पाबंदी लगाई गई है इसके बावजूद मोटरसाइकिलों में प्रेशर हार्न लगाने का सिलसिला जारी है। पटाखों की ध्वनि से लोग सहम जाते हैं। हालांकि शहर के अलग-अलग चौक में ट्रैफिक पुलिस तैनात रहती है लेकिन प्रेशर हार्न लगे वाहनों पर कार्रवाई करने में विफल रही है।
हृदय रोग विशेषज्ञ डा. रणबीर कौशल का कहना है कि वाहनों में लगे प्रेशर हार्न की आवाज से ध्वनि प्रदूषण होता है जो कि हार्ट के मरीजों के लिए अधिक खतरनाक होता है। ध्वनि प्रदूषण से हाई ब्लड प्रेशर, दिल की धड़कन बढ़ना और तनाव जैसी समस्याएं होती हैं। इनको नजरअंदाज करने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। जिला रोड सेफ्टी के सदस्य चंदन पूरी का कहना है कि वह ट्रैफिक व पीसीआर पुलिस के साथ मिल कर शहर के हर क्षेत्रों में लोगों को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक कर रहे हैं। इसके बावजूद भी कुछ शरारती तत्व वाहनों में प्रेशर हार्न लगाकर शहर का माहौल खराब कर रहे हैं। पुलिस प्रेशर हार्न लगाने वालों पर कार्रवाई करेगी।
कोट्स
जसवीर सिंह एसपी ट्रैफिक, कपूरथला।
एसएसपी कंवरदीप कौर के आदेशों पर प्रेशर हार्न लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चालान काटे जा रहे हैं तथा मोटरसाइकिलों को बाउंड भी किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।