Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VW Taigun Trail Edition vs Hyundai Creta Adventure Edition: कीमत, वेरिएंट और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर? जानिए डिटेल्स

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 09:30 AM (IST)

    वोक्सवैगन टाइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन एक ही वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 16.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं क्रेटा एडवेंचर संस्करण दो वेरिएंट में-एसएक्स एमटी और एसएक्स (ओ) सीवीटी में उपलब्ध है। इनकी एक्स शोरूम कीमतें क्रमशः 15.2 लाख रुपये और 17.9 लाख रुपये हैं। क्रेटा एडवेंचर संस्करण केवल 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है।

    Hero Image
    आइए, Taigun Trail Edition और Creta Adventure Edition के बारे में जान लेते हैं।

     ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Volkswagen ने हाल ही में भारतीय बाजार के अंदर Taigun Trail Edition पेश किया है। मार्केट में इसे Hyundai Creta Adventure Edition से सीधी टक्कर मिलेगी। अपने इस लेख में हम इन दोनों कारों की डिटेल्स लेकर आए हैं। अगर आप इन दोनों को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं, तो जान लीजिए इसमें क्या सबसे बेहतर होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेरिएंट और कीमत

    सबसे पहले इन दोनों गाड़ियों के वेरिएंट और उनकी कीमतों के बारे में जान लेते हैं। आपको बता दें कि वोक्सवैगन टाइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन एक ही वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 16.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, क्रेटा एडवेंचर संस्करण दो वेरिएंट में-एसएक्स एमटी और एसएक्स (ओ) सीवीटी में उपलब्ध है। इनकी एक्स शोरूम कीमतें क्रमशः 15.2 लाख रुपये और 17.9 लाख रुपये हैं।

    डिजाइन

    दोनों एसयूवी में मानक मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। वोक्सवैगन टाइगुन ट्रेल संस्करण में रियर फेंडर, दरवाजे और सी-पिलर, 'ट्रेल' बैजिंग, फंग्शनल रूफ रेल, ब्लैक-आउट 17-इंच अलॉय व्हील,रेड कलर के फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स, ब्लैक-आउट रूफ और कलर्ड डोर गार्निश व ओआरवीएम शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- 2024 KTM 990 Duke से उठा पर्दा, जबरदस्त इंजन के साथ इन फीचर्स से लैस है ये लीटर क्लास बाइक

    वहीं, क्रेटा एडवेंचर में ब्लैक-आउट ग्रिल और ब्लैक स्किड प्लेट्स हैं। इसके किनारों पर डोर क्लैडिंग, फ्रंट फेंडर पर एडवेंचर लोगो और बॉडी कलर के डोर हैंडल हैं। इसमें ओआरवीएम के लिए ब्लैक ट्रीटमेंट, एक शार्क-फिन एंटीना, रूफ रेल्स, सी-पिलर गार्निश, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

    इंटीरियर

    Taigun Trail Edition को ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है, जिसमें रेड स्टिचिंग वाली सीट दी गई है, जिस पर "ट्रेल" लोगो अंकित होता है। साथ ही इस एसयूवी में 10-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वायरलेस फोन कनेक्टिविटी और चार्जिंग, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रियर कैमरा, टीपीएमएस और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। इस एसयूवी में 2-इंच आईपीएस एलसीडी के साथ डुअल डैशकैम भी मिलता है।

    वहीं, क्रेटा एडवेंचर संस्करण में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम है। सेज ग्रीन इंसर्ट और एडवेंचर एडिशन के साथ ब्लैक थीम में अपहोल्स्ट्री में विशिष्ट फ्लोर मैट और मेटल पैडल मिलते हैं। इसके अलावा क्रेटा एडवेंचर में डुअल कैमरे के साथ डैशकैम भी मिलता है।

    इंजन

    क्रेटा एडवेंचर संस्करण केवल 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 115hp और 144Nm उत्पन्न करता है। यह SX ट्रिम पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और SX (O) ट्रिम पर CVT ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध है। वहीं, टाइगुन का ट्रेल संस्करण को 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें- Kia Carnival facelift MPV का इंटीरियर हुआ रिवील, इन नए फीचर्स के साथ जल्द करेगी भारतीय मार्केट में एंट्री

    comedy show banner
    comedy show banner