Move to Jagran APP

अप्रैल के महीने में SUVs से लेकर Electric car तक देंगी दस्तक, यहां देखें लिस्ट

अप्रैल के महीने में एसयूवी से लेकर इलेक्ट्रिक कारें तक लॉन्च होने वाली है। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए आने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Fri, 24 Mar 2023 03:55 PM (IST)Updated: Fri, 24 Mar 2023 03:55 PM (IST)
अप्रैल के महीने में SUVs से लेकर Electric car तक देंगी दस्तक, यहां देखें लिस्ट
अप्रैल के महीने में SUVs से लेकर Electric car तक देंगी दस्तक

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदारे कारें लॉन्च हो रही है। कुछ ऐसा ही महीना अप्रैल का रहने वाला है, जिसमें कई कारें लॉन्च होगी। इस लिस्ट में MG Comet EV, Maruti Suzuki Fronx, Mercedes AMG GT 63 S E Performance, Lamborghini Urus S शामिल है। चलिए देखते हैं इन कारों में क्या कुछ खास होने वाला है।

loksabha election banner

Maruti Suzuki Fronx

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ने फ्रोंक्स एसयूवी को इस साल जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। इस कार ने लोगों के पहली नजर में ही अपना फैन बना लिया था। ये आपको पहली नजर में, बलेनो हैचबैक  के सामान्य दिखती है। इसके साथ ही अगर आप इसको और करीब से देखेगे तो ग्रैंड विटारा के फ्रंट फेस जैसी  लगेगी। ब्रेजा सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की तुलना में आकार में छोटी एसयूवी, टाटा पंच, निसान मैग्नाइट जैसे अन्य को टक्कर देने की उम्मीद है। फ्रोंक्स के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, इसे अब तक 13,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है।  ये 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन द्वारा संचालित होगी जिसमें स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक शामिल है। इंजन को पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या पैडल शिफ्टर्स के साथ छह-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा जाएगा। इसे कंपनी अगले महीने लॉन्च कर सकती है।

MG Comet EV

इस कार के लिए ये उम्मीद की जा रही थी कि इसे ऑटो एक्सपो में कंपनी पेश कर सकती है। लेकिन वाहन निर्माता कंपनी ने इस ईवी के लॉन्च करने की तैयारी दूसरी तिमाही तक टालने का फैसला किया। ये चीनी ईवी मॉडल पर आधारित है जिसे एमजी एयर या कूलिंग एयर ईवी कहा जाता है। आपको बता दें, ये ZS EV के बाद यह कार निर्माता का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन होगा। आकार में ये छोटी होगी। फिलहाल बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि ये सिंगल चार्ज पर पर लगभग 250-300 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।

Mercedes AMG GT 63 S E Performance

अगर आप स्पीड और प्रदर्शन को अधिक पसंद करते हैं तो , मर्सिडीज़ अगले महीने अपनी ऐस पेश करने के लिए तैयार है। इस कार को 4.0-लीटर V8 टर्बो इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित किया जाता है। V8 यूनिट अधिकतम 843 hp की पावर और 1,400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जो 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में  महज 2.9 सेकेंड का समय लगाती है।

Lamborghini Urus S

भारतीय बाजार में कंपनी Lamborghini Urus को रिप्लेस करने के लिए Lamborghini Urus S को लेकर आने वाली है।  लेम्बोर्गिनी यूरस एस को 4.0-लीटर वी8 ट्विन-टर्बो इंजन मिलेगा। एसयूवी 305 किमी प्रति घंटे की स्पीड के साथ आएगी जो केवल 3.5 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकती है। लेम्बोर्गिनी भारत में अपनी एंट्री-लेवल SUV को आगामी Urus S के साथ बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये  वर्तमान में भारत में बेची जाने वाली Urus की जगह लेगी। Urus S को हाल ही में लॉन्च की गई Urus Performante SUV के नीचे पोजिशन किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.