Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming 7 Seater SUV: Tata Safari Scorpio और MG Hector को चुनौती देने आ रहीं ये नई SUV

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 08:00 AM (IST)

    भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट में काफी हलचल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्‍द ही तीन नई 7 seater SUV लॉन्‍च हो सकती हैं। जो Tata Safari MG Hector Plus और Mahindra Scorpio जैसी दमदार एसयूवी को चुनौती देंगी। किस कंपनी की ओर से किस सात सीटर एसयूवी (upcoming 7 seater suv) को लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    इन तीन upcoming 7 seater suv से मिलेगी सफारी, स्‍कॉर्पियो और हैक्‍टर प्‍लस को चुनौती।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में जल्‍द ही तीन नई सात सीटों वाली एसयूवी (upcoming 7 seater SUV) को लॉन्‍च किया जा सकता है। टाटा सफारी, महिंद्रा स्‍कॉर्पियो और एमजी हैक्‍टर प्‍लस जैसी एसयूवी को चुनौती देने किन कंपनियों की ओर से किस मिड साइज एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Grand Vitara

    रिपोर्ट्स के मुताबिक देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से इस साल के आखिर या अगले साल की शुरूआत में होने वाले भारत मोबिलिटी में सात सीटों वाली ग्रैंड विटारा को पेश किया जा सकता है। इस एसयूवी में कंपनी माइल्‍ड और स्‍ट्रॉन्‍ग हाइब्रिड सिस्‍टम को भी दे सकती है। साथ ही 1.5 लीटर की क्षमता का जेड सीरीज इंजन भी दिया जा सकता है। जिससे यह एसयूवी ज्‍यादा बेहतर एवरेज भी दे पाएगी।

    यह भी पढ़ें- Mid Size SUV: फरवरी 2024 में रही इन मिड साइज एसयूवी की मांग, जानें टॉप-10 का हाल

    Renault Duster

    फ्रेंच कार कंपनी रेनो की ओर से भी भारतीय बाजार में डस्‍टर के सात सीटों वाले वेरिएंट को लाया जा सकता है। यह कंपनी की तीसरी पीढ़ी की डस्‍टर होगी, जिसमें सात सीटों का विकल्‍प भी दिया जा सकता है। कंपनी की ओर से इसे सीएमएफ-बी प्‍लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसमें 1.6 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड और 1.2 लीटर का टर्बो इंजन दिया जा सकता है।

    Nissan SUV

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति के साथ ही एक और जापानी कंपनी निसान की ओर से भी नई सात सीटों वाली एसयूवी को लाया जा सकता है। रेनो की डस्‍टर की तरह ही इसे भी सीएमएफ-बी प्‍लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है। साथ ही इसमें भी 1.6 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड और 1.2 लीटर का टर्बो इंजन का विकल्‍प दिया जा सकता है।

    ये हैं सात सीटर एसयूवी

    फिलहाल भारत में सात सीटों वाली एसयूवी के तौर पर टाटा की सफारी, महिंद्रा स्‍कॉर्पियो और स्‍कॉर्पियो एन, एक्‍सयूवी700 और एमजी की हैक्‍टर जैसी एसयूवी की बिक्री की जाती है।

    यह भी पढ़ें- फरवरी 2024 में किस Seven Seater SUV और MPV की रही डिमांड, जानें टॉप-10 का हाल